कम पूंजी है और अपना खुद का कोई बिज़नेस शुरू करना है, तो यह बहुत मुश्किल होता है। अगर आपके मन में भी सवाल है की 5 हजार रूपये में कौन सा बिज़नेस करे? तो आज हम आपको इस लेख में एक ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बता रहे है जिसे आप 5 हजार रूपये में शुरू कर सकते है। आप मात्र एक ₹5000 की मशीन के साथ किसी भी स्थान पर एक टेबल से अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है और रोजाना इससे आप कम से कम 1 हजार रूपये कमा सकते है। अगर आपके पास 10 हजार रूपये हो तो आप दो मशीन से भी शुरू कर सकते है। इसे आप कही भी फुटफाट के किनारे शुरू कर सकते है।
स्माल बिज़नेस आईडिया इन हिंदी
हम बात कर रहे है इलेक्ट्रिक तंदूर के बारे में, इस मशीन में आप तंदूर में बनने वाले सभी खाद्य प्रदार्थ को बना सकते हैं। पिज्जा और मोमोज तो इसमें एकदम लाजवाव बनते बना सकते हैं. वेज और नॉन वेज किसी भी तरह का प्रोडक्ट बना सकते हैं। रेसिपी भी मशीन के साथ आती है। इस प्रकार के व्यवसाय में सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि अचानक से भीड़ लग जाती है और सेवा प्रदान करना कठिन हो जाता है। इलेक्ट्रिक तंदूर इसी प्रॉब्लम का सलूशन है।
इस इलेक्ट्रिक तंदूर के सहारे, आप अब तंदूरी परांठे को मात्र 1 मिनट में तैयार कर सकते हैं, और मध्यम स्तर का पिज्जा बना सकते हैं। इसके अलावा, इससे अन्य सभी तंदूरी आइटम भी बनाए जा सकते हैं। यह मशीन इलेक्ट्रिक है, इसलिए आपको एलपीजी गैस की कोई जरूरत नहीं है। इस तंदूर की अंदर की ट्रे नॉन-स्टिक है, जिससे तेल का उपयोग भी मिनिमम होता है। यह मशीन दो तरह से उपलब्ध है: एक वह सेमी-ऑटोमेटिक है और दूसरा पूरी तरह से ऑटोमेटिक है।
सेमी ऑटोमेटिक मशीन में आपको यह अनुभव करना होता है कि आपके शहर के वातावरण में कोई उत्पाद कितनी देर तक पक रहा है। पूरी तरह से फुली ऑटोमेटिक मशीन में जैसे ही तंदूरी पराठा पक कर तैयार हो जाता है, मशीन अपने आप बंद हो जाती है। सेमी ऑटोमेटिक मशीन की कीमत ₹5000 से शुरू होती है। फुली ऑटोमेटिक मशीन ₹35000 में आती है।
इस विषय में व्यापारिक दृष्टिकोण से कहा जा सकता है कि इस प्रकार के उद्यम में मार्जिन बहुत अधिक होता है और इसमें ग्राहक आपको बहुत आसानी से मिल जाते है। आप इस मशीन के सहारे अपना छोटा सा फ़ूड कार्नर शुरू करे सकते हैं, यहाँ तक कि आप अपने घर से भी इसे शुरू कर सकते हैं। अगर आप एक रसोइया रखते हैं, तो आप 200-200 लोगों की पार्टी के लिए आर्डर ले सकते हैं। आपके व्यापार की वृद्धि के साथ-साथ, आप एक बड़ी मशीन की खरीदी भी कर सकते हैं।
यदि आप अपने रेस्तरां की योजना बना रहे हैं तो इस मशीन से स्टार्टअप शुरू करना सबसे अच्छा है। इसमें ज्यादा पूंजी नहीं लगती है, इसलिए आप आसानी से ट्रायल ले सकते हैं। एक बार आपके हाथ के स्वाद और बाजार के बीच का रिश्ता मजबूत हो जाए, तो क्या कहें।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू