क्रिप्टोकरेंसी क्या है | What is Cryptocurrency in Hindi

What is Cryptocurrency in Hindi : दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में हम सभी लोग अपना पैसा वहां पर निवेश करना चाहते हैं जहां हमारे पैसे दुगने कम समय में हो जाए ऐसे में कई लोग म्यूच्यूअल फंड शेयर मार्केट में में पैसे निवेश करते है हाल के दिनों में लोग बहुत ही तेजी के साथ क्रिप्टोकरंसी में पैसे लगा रहे हैं क्योंकि क्रिप्टोकरंसी काफी तेजी के साथ ऊपर जाता है और इसमें मुनाफा कमाने की संभावना अधिक होती है ऐसे तो सभी लोगों ने क्रिप्टोकरंसी का नाम सुना है लेकिन क्रिप्टोकरंसी होता क्या है यह किस प्रकार के टेक्नोलॉजी पर काम करती है आप लोग इस से पैसा कैसे कमाएंगे ऐसी चीजों के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं है अगर आप भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि क्रिप्टोकरंसी होता क्या है? आइए जाने-

What is Cryptocurrency in Hindi

क्रिप्टो करेंसी क्या होता है? (Cryptocurrency in Hindi)

क्रिप्टोकरंसी एक प्रकार का ऐसा मुद्रा होता है जिसे ना आप देख सकते हैं ना ही छू सकते हैं। इसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं होता है बल्कि इसका स्वरूप डिजिटल अंकों के रूप में होता है इस करेंसी को हम लोग डिजिटल करेंसी दिखाते हैं इसका इस्तेमाल आप सभी प्रकार के चीजों को खरीदने या अगर आप चाहे तो इसमें निवेश भी कर सकते हैं यह बिल्कुल भारत के रुपए और अमेरिका के डॉलर के समान होता है  सबसे बड़ी बात है कि इसकी कीमत अमेरिका के डॉलर से भी अधिक होता है सबसे बड़ी बात है कि क्रिप्टोकरंसी पर किसी भी सरकार या संस्था का नियंत्रण नहीं होता है इसलिए इसके दामों में तेजी के साथ बढ़ोतरी होने की संभावना अति प्रबल होती है

दुनिया का सबसे पहला क्रिप्टोकरंसी कौन है और इसका आविष्कार कब हुआ-

दुनिया पहला क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन है और इसका आविष्कार 2009 में satoshi nakamoto के द्वारा किया गया था और आज की तारीख में यह दुनिया का सबसे महंगा और मूल्यवान क्रिप्टोकरंसी उनमें से एक है

क्रिप्टोकरंसी किस टेक्नोलॉजी पर काम करती है-

क्रिप्टो करेंसी ब्लैक चैन टेक्नोलॉजी पर काम करती है जो दुनिया के सबसे बेहतरीन टेक्नोलॉजी में से एक है दुनिया की अधिकांश क्रिप्टोकरंसी कंपनियां इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती हैं इस प्रकार के टेक्नोलॉजी के माध्यम से या सभी प्रकार के कस्टमर के डाटा को store कर कर अपने पास रखती है और सभी कस्टमर के डाटा के लिए एक अलग प्रकार के hash code का इस्तेमाल किया जाता है ताकि दुनिया का कोई भी hackers  इसे हैक ना कर सके इस प्रकार के काम को जो करता है उसे हम लोग माइनर कहते हैं I ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी ऑपरेट करने के लिए लिए काफी पावरफुल कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है I

Cryptocurrencies में invest कैसे करें?

Cryptocurrencies में invest या trading करने के लिए हमें एक वॉलेट प्लेटफॉर्म की आवश्यकता होती है। अभी भारत में भरोसेमंद क्रिप्टो वॉलेट में सबसे पोपुलर Cryptocurrency प्लाट्फ़ोर्म है “Wazirx“।

Wazirx Crypto Wallet में इन्वेस्टमेंट करना और ट्रेडिंग करना आसान है और वज़ीरएक्स के फ़ाउंडर निश्चल शेट्टी एक भारतीय व्यक्ति हैं। आप भी चाहें तो इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Best क्रिप्टो करेंसी कौन सी है-

  • बिटकॉइन
  • एथेरियम
  • डोजकॉइन
  • वॉइसकॉइन
  • मोनरोकॉइन
  • सिस्कॉइनकॉइन
  • रेडकॉइन
  • सियाकॉइन

इसके अतिरिक्त भी अनेक प्रकार के क्रिप्टोकरंसी मार्केट में है लेकिन मैंने जो आपको ऊपर दिया है वह साउथेस्ट क्रिप्टोकरंसी में से एक है I

Cryptocurrency के नुकसान

एक कहावत है की “एक सिक्के के दो पहलु होते है” ऐसे ही क्रिप्टो कॉइन के साथ भी होता है अगर इसके फायदे है तो नुकसान भी है आइये देखते है कैसे :-

  1. अगर एक बार Cryptocurrency में आपने transaction पूर्ण कर दिया है तो फिर उसे reverse कर पाना असंभव होता है क्यूंकि इसमें रिवर्स का कोई तरीका ही नहीं होता है।
  2. आपने जिस वॉलेट पर आईडी बनायीं है अगर वो खो जाती है तो फिर आपका सारा पैसा भी खो जाता है और उसे दोबारा प्राप्त करना संभव नहीं होता है।
  3. डिजिटल करेंसी को सरकार कभी भी ब्लॉक कर सकती है।
  4. Cryptocurrency का ट्रांजेक्शन करने पर ट्रांजेक्शन फीस भी देना होता है।

Conclusions- उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि क्रिप्टो करेंसी क्या होता है और यह काम कैसे करती है इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं आपके सवालों का जवाब अवश्य दूंगा। ऐसे ही अन्य लेख के लिए विजिट करे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में

सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?

सबसे सस्ती क्रिप्टोकरंसी Shiba Coin है लेकिन अब मार्केट में प्रति दिन नई नई कॉइन आ रही है।

कौन सी क्रिप्टोकरेंसी अभी निवेश करने के लिए सबसे अच्छी है?

वैसे तो बहुत से नाम है लेकिन एथेरियम , बिटकॉइन , डोज कॉइन निवेश के लिए सही है।

क्या क्रिप्टो भारत में प्रतिबंधित है?

नहीं अभी भारत में आज लेख लिखने की दिनांक तक तो भारत में क्रिप्टो पर प्रतिबन्ध नहीं है।

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे करें?

क्रिप्टो वॉलेट में सबसे पोपुलर Cryptocurrency प्लाट्फ़ोर्म है “Wazirx“ इसके माध्यम से आप निवेश कर सकते है।

Leave a Comment