Small Business Ideas: 10 गुना मुनाफा कामना है, तो घर में बनाये यह प्रोडक्ट, जबरजस्त होगी कमाई

small business ideas laxury homemade 10

ज्यादातर लोग ऐसा करते है की अगर कोई बिज़नेस शुरू करने के लिए उनके पास ज्यादा पूंजी नहीं है तो वो ऐसे उत्पादों की तलाश भी बंद कर देते है जिसने कम पैसो में ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। हमारे आसपास ऐसे बहुत से प्रोडक्ट है जिनसे कम पैसो में ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। आज के लेख में हम एक ऐसे स्माल बिज़नेस बिजनेस के बारे में बात करेंगे जिसे शुरू कर आप 10 गुना तक प्रॉफिट निकल सकते है। इस प्रोडेक्ट की सबसे खास बात यह है की इसे कोई भी अपने घर पर बना सकता है।

80 के दशक में भारत की महिलाये घरो में ही बहुत सी क्रिएटिव चीजे बना लेती थी। उस समय घरो में महिलाये खिलौने, रंगोली और घरो की साज-सज्जा करने के लिए अलग अलग चीजें बनाया करती थी। फिर कॉन्वेंट स्कूल की संस्कृति से धीरे धीरे लोग मॉडर्न होते गए और हमारे देश के घरो से ये रचनात्मकता भी कम होती गयी। लोग आज ऐसे क्रिएटिव प्रोडक्ट से मोटा पैसा कमा रहे है।

जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से

नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

Join Now

आप लक्ज़री होम मेड फ्लावर्स पॉट का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस प्रोडक्ट का बहुत बड़ा मार्केट बनता जा रहा है। अमेज़न, फ्लिपकार्ट और ऐसी ही बहुत सी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर लक्ज़री होम मेड फ्लावर्स पॉट काफी अधिक कीमत पर बेचे जा रहे है और लोग खरीद रहे है। इन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर बिकने वाले लक्ज़री होम मेड फ्लावर्स पॉट ज्यादातर लोग घरों में ही बना रहे हैं। एक अच्छा लक्ज़री फ्लावर्स पॉट ₹100 तक बन जाता है जिसे ₹1000 से अधिक में बेचा जाता है।

आज के समय की सबसे खास बात यह है की आपको कोई सी भी नयी स्किल सीखनी हो तो उसके लिए आपको पैसो नहीं खर्च करने होते है। अगर आप यूट्यूब या अन्य प्लेटफार्म पर सर्च करेंगे तो आपको लक्ज़री होम मेड फ्लावर्स पॉट बनाने की बहुत से वीडियो मिल जायेंगे जिनसे सिख कर आप भी अपने घर पर इन्हे बना सकते है। प्लास्टर ऑफ पेरिस से लोग गमले तो बना लेते है, लेकिन कुछ यूनिक नहीं होता है। अगर आप इसमें अपनी क्रिएटिविटी लगाए और इसे यूनिक बना दे तो आप इससे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।