Small Business Ideas: कम पूंजी में शुरू करे यह बिज़नेस, पार्ट टाइम में नौकरी के साथ करे डबल कमाई

अगर आप अपनी नौकरी छोड़कर बिज़नेस शुरू नहीं करना चाहते है तो कोई बात नहीं है। सभी लोग डरते है की अगर बिज़नेस सफल नहीं हुआ तो हाथ से नौकरी भी चली जाएगी। ऐसे में आप पार्ट टाइम में भी बिज़नेस कर अच्छी कमाई कर सकते है और अगर बिज़नेस अच्छा चलने लग जाता है तो आप अपनी नौकरी छोड़ फूल टाइम बिज़नेस शुरू कर सकते है। आज हम आपको ऐसा ही एक पार्ट टाइम बिज़नेस आईडिया के बारे में जानकारी दे रहे है जिसे नौकरी के साथ भी आप चला सकते है।

ये है हमारा बिज़नेस आईडिया

आप अपनी नौकरी छोड़े बिना जंक रिमूवल बिजनेस की शुरुआत कर सकते है। इस बिज़नेस में आपको कोई प्रोडक्ट नहीं सेल करना है। सर्विस से सम्बंधित बिज़नेस होने के कारण इसमें आपको बहुत ही कम पूंजी लगाना है। इसमें आपको २-3 लोगो की टीम बना सकते है जो सफाई के काम में माहिर हो। इसमें आपको फेक्ट्रियो, काम्प्लेक्स और लोगो के घरो से जंग, कचरा और कबाड़ को साफ़ करवाना है। ये ऐसा जंग रहता है जो लोग नार्मल तरीके से साफ़ नहीं कर पाते है। इसके लिए आपको दो तीन मशीन की जरुरत होगी। अगर आप थोड़ी मेहनत और समय देकर यह काम करवाते है तो इसमें आपके सफल होने का 100% चांस है क्युकी कॉम्पिटिशन तो इसमें है ही नहीं।

इसमें आपको काम नहीं करना है आपको तो सिर्फ अपनी टीम से काम करवाना है और मेनेजमेंट करना है। आज मार्केट में कई प्रकार की प्रेशर मशीने सफाई के लिए आ गयी है जो चुटकियो में किसी भी प्रकार की जंग को आसानी से साफ कर देती है। युग सोशल मीडिया का है तो अपना प्रचार तो आप कर ही लेंगे और ग्राहक ढूंढ लेंगे। या फिर कोई डिजिटल मार्केटिंग वालो के पास जाइये आपको ग्राहक मिल जायेंगे। यह बिज़नेस आपके काम और व्यवहार के दम पर ही चलेगा इसमें आप कोई भी ढील ना करे।

बस आपको कुछ छोटी छोटी तैयारी करनी है। अपने बिज़नेस के लिए एक अच्छा सा नाम चुनिए, आपके पास आपकी टीम के लिए यूनिफॉर्म होना चाहिए, एक छोटी सी वेबसाइट भी बनवा लीजिये अगर बजट है तो और एक बिजनेस के लिए फोन नंबर रहेगा। सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बना लिए और अपने किये गए काम का Before और After का फोटो शेयर करते रहिये। आज के समय की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगो के पास बिलकुल भी टाइम नहीं रहता है की वो ऐसे मेहनत के काम करे और इतने काम के लिए कोई प्रेशर मशीन भी नहीं खरीद सकता है।

small business ideas 362

Leave a Comment