आज के समय में मार्केट में कम पूंजी में शुरू होने वाले बिज़नेस आइडियाज की भरमार है लेकिन लोगो के इनके बारे में मालूम नहीं है। आज के समय में स्किल का बहुत महत्त्व है। कहा जाता है की अगर आपमें कोई स्किल है तो आप बेरोजगार नहीं रह सकते है कोई ना कोई काम कर ही लेंगे। अगर आपमें भी थोड़ी सी स्किल है तो आज हम आपको एक ऐसे कम पूंजी में शुरू होने वाले बिज़नेस के बारे में बता रहे है जिसे शुरू करके आप बेहिसाब पैसा कमा सकते है। इस बिज़नेस को आप अकेले घर से ही शुरू कर सकते है।
पहले जानते है की लोगो की समस्या क्या है
देखिए आज का समय टेक्नोलॉजी समय है, अब पूरी दुनिया मोबाइल में आ चुकी है। लेकिन आज भी व्यापारी लोग टेक्नोलॉजी का ज्यादा ज्ञान नहीं होने के कारण या जिन्हे ज्ञान है वो समय की कमी के कारण सोशल मीडिया का अपने बिज़नेस के लिए सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है। व्यापारियों के पास टाइम और नॉलेज की कमी से वो अपने लोकल बिज़नेस को सोशल मीडिया पर एक्टिव भी नहीं रख पा रहे है। लेकिन आपको टेक्नोलॉजी का ज्ञान है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा अवसर है जब आप आपने बिज़नेस इन व्यापारियों के लिए शुरू करे।
कम पूंजी निवेश का बिज़नेस आईडिया
आपको अपने घर से ही एक लेपटॉप या कंप्यूटर और इंटरनेट के साथ सोशल मीडिया मैनेजमेंट सर्विस फॉर लोकल बिज़नेस शुरू करना है। अपने बिज़नेस के माध्यम से आप शुरू में अपने शहर के छोटे व्यापारियों को सर्विस देंगे जिससे उनके बिज़नेस की सोशल मीडिया पर प्रजेंट बड़े और उनका धंधा और ज्यादा बड़े। इनके लिए आप फेसबुक, व्हाट्सएप्प , इंस्टाग्राम और ट्विटर आदि प्लेटफार्मों पर पोस्ट को शेड्यूल करे, ग्राहकों की क्वेरी ऑनलाइन लेना और समाधान करना, नए ग्राहकों तक बिज़नेस की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना और बिज़नेस को और बेहतर बनाने के लिए एनालिटिक्स देना आदि।
इनके आलावा भी और सर्विसेज है जिन्हे आप छोटे छोटे व्यापारियों तक पहुंचा सकते है। आप इनके लिए ऑनलाइन विज्ञापन चला सकते है। इनकी सर्विस के लिए वीडियो शूट कर सकते है। शहर के टारगेट ग्राहकों तक इनके प्रोडक्ट की पहुंच बड़ा सकते है। आपकी इन सर्विस के बदले आप इनसे प्रतिमाह के हिसाब से अपनी फीस ले सकते है। अपने बिज़नेस के शुरूआती दिनों में आप चार्ज कम रख सकते है और सर्विस बहुत अच्छी दे सकते है। जैसे ही लोग आपके काम को जानने लग जायेंगे आप चार्ज समय के अनुसार बड़ा सकते है।
शुरुआत कैसे करे?
सबसे पहले तो आपको आपकी स्किल पर काम करना होगा और डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान लेना होगा। इसके लिए आप यूट्यूब का सहारा ले सकते है। फिर अपने शहर के बाजार की रिसर्च करना होगी और अपने टारगेट व्यापारियों की लिस्ट बनानी होगी जिन्हे आपकी सोशल मीडिया मैनेजमेंट सर्विस की जरुरत है। अपने किये गए कार्य का पोर्टफोलियो बनाये और अपने ग्राहकों को दिखाए। अपने काम का सोशल मीडिया पर प्रचार करे और ग्राहक खोजे।
ऐसे ही कमाल के बिसनेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू