Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू

small business ideas 1007

अगर आप कम बजट में कोई अच्छा बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आज हम आपको एक बहुत ही बढ़िया low investment business idea की जानकारी दे रहे है। हम आपको एक बहुत ही शानदार मशीन के बारे में बता रहे है। मात्र ₹15000 की इस मशीन से आप महीने में बहुत ही बढ़िया कमाई कर सकते है। इस मशीन से बनने वाले प्रोडक्ट की मार्केट में जबरदस्त डिमांड है। यह ऐसा बिज़नेस है जो लोकल मार्केट में ही चलता है इसलिए आपको यह भी टेंशन नहीं रहेगा की कोई बड़ी कंपनी आपके बिजनेस को नुकसान पहुँचाएगी।

यूनिक बिज़नेस आईडिया

बाजार में ऐसे बहुत सारे पाय प्रदार्थ है जो खुले बिकते है जैसे दही, बटर मिल्क, ड्रिंकिंग वॉटर, फ्लेवर्ड मिल्क, कोकोनट मिल्क, नारियल पानी, फ्रूट जूस, गन्ने का रस आदि बहुत सारे है जो बाजार में हर दिन भारी मात्रा में बिकते है। हमें भी इन्ही में से कुछ प्रोडक्ट का बिज़नेस करना है लेकिन हमारा बिज़नेस थोड़ा अलग और क्रिएटिव होगा। हमारे बिज़नेस करने का तरीका दूसरे से यूनिक होगा। हम Cup sealing machine के बारे में बात कर रहे है। ₹15000 की इस मशीन से आपके प्रोडक्ट की बिक्री दुसरो की तुलना में बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।

जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से

नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

Join Now

Cup sealing machine के द्वारा आप हर मिनिट 15 Cup sealing बहुत ही अच्छे से कर सकते हैं। कप के में ऊपर बताया कोई भी प्रोडक्ट या RO वॉटर हो सकता है। आप अपने प्रोडक्ट को अपने शहर की माँग के अनुसार चुन सकते है। अगर हम यहाँ आपको उदाहरण दे तो सिर्फ ड्रिंकिंग वाटर की ही बहुत ज्यादा मांग है। बस स्टैंड पर, रेलवे स्टेशन पर, शादी पार्टियों में, बाजार में, कॉर्पोरेट कंपनियों के इवेंट्स में, होटल रेस्टोरेंट आदि जगह पर लोगो को पानी की जरुरत रहती है और उन्हें सिर्फ एक ग्लास पानी ही चाहिए होता है लेकिन एक ग्लास पैक पानी मिलता नहीं है इसलिए लोग महंगी महंगी पानी की बॉटल खरीदते है। अगर हम उन्हें Cup sealing machine द्वारा एक ग्लास पानी पैक किया हुआ उपलब्ध करा दे तो कोई भी बोतल नहीं खरीदेगा।

लोग बहुत ही आसानी से अपने घर गन्ने का जूस और नारियल पानी ले जा सकते है। इस मशीन द्वारा पैक किया गया नारियल पानी या गन्ने का जूस लोग आराम से घर ले जायेंगे। देखा जाए तो इसका स्कोप बहुत ही अच्छा है। इसमें आप कोई भी तरल को पैक कर सकते है बस आपको ये रिसर्च करना होगा की आपके यहाँ लोकल मार्केट में किस प्रोडक्ट की ज्यादा डिमांड है और आप इसकी पर्याप्त सप्लाई दे सकते है या नहीं।

हमारा प्रॉफिट

अगर प्रॉफिट की बात करे तो फूड प्रोडक्ट्स में हमेशा बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन होता है। बिज़नेस में फायदा बढ़ाना है तो बाजार में प्रोडक्ट की डिमांड को समझना होगा। किसी भी प्रोडक्ट में 5 रूपये मार्जिन रख कर बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है। अगर मार्केट में डिमांड ज्यादा है तो मार्जिन कम भी रखेंगे तो भी महीने के एक से डेढ़ लाख रूपये बहुत ही आसानी से कमा सकते है।