Small Business Ideas: साल भर में करना है सिर्फ 5 महीने काम, होगा 5 लाख से भी ज्यादा का मुनाफा

आज हम आपको इस लेख में एक विशेष प्रकार के आईडिया की जानकारी शेयर कर रहे है, इस आईडिया से आप अपने बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है। अगर आप कोई साइड बिज़नेस आईडिया की तलाश में है तो यह बिज़नेस आपके लिए सही होगा। इसे हम ‘शून्य निवेश, उच्च लाभ’ वाला बिज़नेस भी कह सकते है, क्युकी इसमें निवेश बहुत ही कम करना पड़ता है। शुरू में आपको अपने विपणन कौशल और प्रबंधन कौशल का सही तरीके से इस्तेमाल करना है फिर बाद में आप इस बिसनेस को ऑटो पायलट मोड पर भी चला सकते है। । बिज़नेस के लिए आपको 5 माह में प्रतिदिन 3 घंटे का समय देना है और आप इसमें सालाना 5 लाख रुपये से भी अधिक कमाई कर सकते हैं।

पहले जानते है लोगो की प्रॉब्लम

हम हमेशा कहते हैं कि अगर आपके पास ऐसा कोई बिसनेस आईडिया है जो लोगों की समस्याओं का समाधान प्रदान करता है और आप उस आईडिया पर मेहनत से काम करते हैं, तो वह निश्चित रूप से एक सफल बिसनेस बन सकता है और आप उससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। हमारे देश में हर साल 5 महीनों के लिए शादीयो का सीजन होता है और शादियाँ धूमधाम से मनाई जाती हैं। शादी हो और डीजे ना हो ऐसा हो नहीं सकता है लेकिन लोगो को सही डीजे नहीं मिल पाते है। डीजे बुक करने के लिए सही स्रोत की बहुत कमी है। अभी तक तो लोग एक दूसरे से पूछकर ही डीजे वालो से संपर्क करते है। लेकिन लोगो को यह सही जानकारी नहीं मिल पाती है की कौन से डीजे की सर्विस बहुत अच्छी है, उसके डीजे की साउंड क़्वालिटी कैसी है, डीजे वाला झगड़ालू तो नहीं नहीं और वह समय पर पहुँचता है की नहीं आदि

ये है हमारा बिज़नेस आईडिया

हमारे इस बिसनेस आईडिया के द्वारा लोगों की यह समस्या का समाधान कर सकता है। इस बिज़नेस के माध्यम से हम लोगो को बताएँगे की उनके बजट में कौन सा डीजे सही है। आपको एक लिस्टिंग वेबसाइट तैयार करना है जिस पर आपके शहर के सभी डीजे वालो की जानकारी होगी। वेबसाइट पर डीजे वालो की सभी जानकारी होगी और लोग रेटिंग के द्वारा बताएँगे की कौन से डीजे वाले की सर्विस सही है। आपको वेबसाइट बनवाने में 15 से 20 हजार रुपये का खर्चा आएगा। लोग इस वेबसाइट के माध्यम से अपने डीजे वाले को बुक कर सकेंगे और उनकी सेवाओं को रेटिंग देंगे, जिससे उन्हें यह मालूम होगा कि किस डीजे वाले की सेवाएँ सही थीं। इससे लोग सही D.J. वाले का चयन कर सकते है।

इससे आपकी कमाई कैसे होगी

पहले आपको अपने शहर से ही शुरू करना है, इससे आपको शुरू में अधिक पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। छोटी शुरुआत से आपको अपनी पहचान बनाने का भी अवसर मिलेगा। लोग आपकी वेबसाइट पर डीजे की बुकिंग करेंगे और डीजे वाले से संपर्क करेंगे। आपकी वेबसाइट पर जो भी डीजे वाले लिस्ट होंगे उनके साथ आप एक समझौता कर सकते हैं कि वेबसाइट से प्रत्येक बुकिंग पर आपको 15% कमीशन मिलेगा। आपको केवल दोनों पक्षों के बीच मेडिएट करना होगा और आप इस कमीशन से सालाना लाखों रुपये तक कमाई कर सकते हैं। वर्तमान में ऐसे कई सफल व्यवसाय हैं जो केवल कमीशन पर ही कार्यरत हैं, जैसे कि अमेज़न, फ्लिपकार्ट, ई-कॉमर्स कंपनियां, उबर, ओला, जोमैटो, स्विगी और ओयो आदि। इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि ऐसे बिज़नेस में पैसा कितना है।


जैसा कि हमने पहले ही आपको बताया है की, बिज़नेस के आरंभिक दिनों में आपको अपनी विपणन कौशलों और प्रबंधन क्षमताओं के साथ मेहनत से काम करने की आवश्यकता है। यह निश्चित रूप से आपके बाद के दिनों में आराम से पैसे कमाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।

जब कुछ समय बाद आपका बिज़नेस सफलता से चलने लगेगा, तो आप इसमें और भी ज्यादा सोच सकते है। आपके पास शादी की योजना बना रहे व्यक्तियों का डेटा होगा, और आप उन्हें दूसरी सेवाएँ भी प्रदान कर सकते हैं। यह स्थिति आपको अन्य व्यवसायों के लिए नए संभावित द्वारा खोलने का मार्ग प्रदान कर सकती है।

Leave a Comment