कम पूंजी में बिज़नेस शुरू करके High Profit तो हर कोई कामना चाहता है लेकिन समस्या तब आती है जब सही बिज़नेस आईडिया नहीं होता है। लोग हमेशा low investment business ideas की तलाश करते रहते है लेकिन ऐसा ज्यादा प्रॉफिट वाला आईडिया मिल नहीं पता है। आज इस लेख में हम आपको एक ऐसा ही जबरजस्त बिज़नेस आईडिया बता रहे है, जिसे आप 20 हजार रूपये में शुरू करके महीने में 50 हजार रूपये तक या उससे ज्यादा भी कमा सकते है। अगर आपकी टेक्निकल प्रोफाइल है तो आप इस बिज़नेस को और भी कम पूंजी में शुरू कर सकते है। इसके लिए ना तो आपको कोई दुकान खोलना है और ना ही कोई प्रोडक्ट बेचना है।
आप भलीभाँति जानते है की भारत में शादी विवाह और अन्य मांगलिक कार्यक्रम कितनी धूमधाम से मनाते है। शहरो में लोग विवाह के लिए अच्छे अच्छे मैरिज गार्डन बुक करते है। गांवो में बहुत कम लोग मैरिज गार्डन बुक करते है क्युकी वह जगह बहुत ज्यादा होती है। लेकिन शहरो में लोग जगह के अलावा अपने स्टेटस के लिए मैरिज गार्डन ज्यादा बुक करते है। लेकिन मैरिज गार्डन बुक करते समय लोगो की सबसे बड़ी समस्या होती है की उन्हें सही मैरिज गार्डन नहीं मिल पता है। मैरिज गार्डन की संख्या तो बहुत है लेकिन इनके बारे में लोगो को पता नहीं होता है।
एग्रीगेटर सर्विस से तो आप परिचित ही होंगे। अब हर प्रकार के प्रोडक्ट और सर्विस के लिए एग्रीगेटर सर्विस शुरू हो गयी है। अगर आप एग्रीगेटर सर्विस के बारे में नहीं जानते है, तो आपको हम बता दे की एग्रीगेटर सर्विस में आपके शहर में उपलब्ध सभी मैरिज गार्डन की एक ऑनलाइन सूची होगी। जिससे लोग ये पता कर सकते है की कौन सा मरीज गार्डन सही है और उस समय वो उसे बुक कर सकते है की नहीं, उसका किराया कितना है, लोगो ने उस गार्डन को क्या रेटिंग दी है और वहाँ पर पार्किंग की क्या सुविधा है। ऐसी ही मैरिज गार्डन से सम्बंधित सभी जानकारी यहाँ उपलब्ध होगी।
ये बिज़नेस आप कैसे शुरू कर सकते है?
यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक वेबसाइट या एप्लीकेशन की जरुरत होगी। आप 10 हजार रूपये में एक वेबसाइट बना सकते है। वेबसाइट पर आपको अपने शहर में जितने भी मैरिज गार्डन है सभी जानकारी को यहाँ लिस्ट करना है। जैसे मैरिज गार्डन का नाम, लोकशन, विशेषताएं, उनकी सर्विस, रेटिंग, पार्किंग, रेट आदि। आप जो वेबसाइट बनाएंगे उससे लोग घर बैठे बैठे ही अपने लिए एक अच्छा सा मैरिज गार्डन बुक कर सकते है साथ ही आपकी वेबसाइट से मैरिज गार्डन वालो को बुकिंग भी मिलने लगेगी। जिसके बदले आप उनसे चार्ज ले सकते है।
आप अलग अलग तरह से इसमें कमाई कर सकते है जैसे हर महीने के १ हजार रूपये आप मैरिज गार्डन वालो से ले सकते है। 50 गार्डन के 50 हजार या प्रति बुकिंग भी चार्ज कर सकते है। अपनी वेबसाइट पर टॉप 10 गार्डन की लिस्ट में ऐड करने का अलग से चार्ज ले सकते है। वेबसाइट पर विज्ञापन का भी चार्ज ले सकते है। आप अपने से इसमें और भी कमाई के रास्ते बना सकते है।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू