अगर आप छोटे लेबल पर बिज़नेस करना है और आपके पास पूंजी थोड़ी ही है तो आप 40 हजार रूपये में यह स्माल बिज़नेस शुरू कर सकते है। यह एक ऐसा बिज़नेस आईडिया है जो कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से शुरू कर सकता है। इसके लिए आपको किसी स्किल की जरुरत नहीं है। ना ही इस बिज़नेस में आपको कोई सामान खरीदना है और ना ही कोई सामान बेचना है। आप बिज़नेस को अपने घर के एक छोटे से कमरे से शुरू कर सकते है इसके लिए आपको 40 हजार रूपये की मशीन की आवश्यकता होगी और आप इसमें हर महीने 10000 रूपये या उससे अधिक की कमाई कर सकते है।
यह बिज़नेस बहुत से बिज़नेस वालो की समस्या का समाधान करेगा। अभी हमारे आसपास बहुत सी किराने की दुकानें, मसाला चक्कीयाँ, नमकीन बनाने के छोटे कारखाने और बहुत से ऐसे ही बिज़नेस रहते ही है। इनकी सब बिज़नेस में एक कॉमन प्रॉब्लम होती है वो है की इनके बनाये गए प्रोडक्ट की पैकिंग करना। इनको प्रोडक्ट पैकिंग पर बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है। सभी को प्रोडक्ट के अलग अलग पैकेट तैयार करवाना है तो इसके लिए अलग से सभी को कर्मचारी रखना पड़ता है और जितना माल पैक करने को देते है उसमे से माल भी कम हो जाता है। और समय भी बहुत लगता है।
ये है हमारा बिज़नेस आईडिया
इन सबकी समस्या का समाधान है फिलिंग मशीन। फिलिंग मशीन और पैकिंग मशीन की कीमत लगभग 40 हजार रूपये होती है जो की सभी छोटे छोटे बिज़नेस वाले इसे नहीं लगा सकते है। इसके अलावा मशीन पर काम करने के लिए अलग से आदमी भी रखना पड़ता है। आपके लिए यह एक अच्छा बिज़नेस हो सकता है आप इन दुकानदारों से माल लेकर घर से प्रोडक्ट पैकिंग का काम शुरू कर सकते है। आप दुकानदारों से पैकिंग के हिसाब से अलग अलग चार्ज ले सकते है। आप ₹1 से ₹5 प्रति पैकिंग चार्ज रख सकते है।
इसके लिए आप छोटी छोटी फैक्ट्रियो और दुकानदारों से अग्रीमेंट कर सकते है। जिन्हे भी प्रोडक्ट पैकिंग करवानी होगी वो आपके यहाँ प्रोडक्ट और मटेरियल भिजवा देंगे। आपको इनकी डिमांड अनुसार प्रोडक्ट पैक करना है और तोल कर प्रोडक्ट उन्हें देना है। अभी ये काम बड़े शहरो में तो लोग कर रहे है लेकिन छोटे शहरो में शुरू नहीं हुआ है। आप पहले मार्केट में सर्वे कीजिये और दुकानदारों से मिलिए और इस विषय पर बात कीजिये। अगर रिस्पॉन्स पॉजिटिव आता है तो काम शुरू कर दीजिये।
दुकानदार ऐसे काम को अब आउटसोर्स करने लगे है क्युकी अच्छे कर्मचारियों की कमी और फालतू का झंझट दुकानदार लेते नहीं है। जब दुकानदार पास ग्राहक आएंगे तो उन्हें कितना अच्छा लगेगा जब वो कहेंगे ये माल अभी हमारे कारखाने से फ्रेश पैक होकर ही आया है।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू