एक छोटी सी नौकरी करने से अच्छा है की घर बैठे कोई छोटा सा बिज़नेस शुरू किया जाए। अगर आप भी यही सोच रहे है तो हम आपको ऐसा ही एक स्माल बिज़नेस आईडिया बताने जा रहे है, जिसे आप घर बैठे शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को कोई भी नौकरी के साथ साथ पार्ट टाइम या फिर फुल टाइम शुरू कर सकता है। इसे कॉलेज स्टूडेंट, नौकरीपेशा लोग, हाउस वाइफ आदि कोई भी घर से शुरू कर सकता है। इसके लिए आपको मात्र 10 हजार रूपये के एक सेकंड हैंड लेपटॉप की जरुरत होगी। इससे आप 25 हजार रूपये महीने तक आराम से कमा सकते है और अगर आप अपनी क्रिएटिविटी आ उपयोग अच्छे से करते है तो और भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।
पहले लोगो की समस्या पता करते है
कहा जाता है कि अगर आपका बिज़नेस आईडिया लोगो की किसी प्रॉब्लम को हल करने का काम करता है तो उस बिज़नेस में सफलता जरूर मिलती है। आजकल सोशल मीडिया का जमाना है, आपने देखा होगा हर रोज करोडो लोग यूट्यूब वीडियो बनाते है और पैसा कमाते है। आपको वीडियो नहीं बनाना है आपको उनके लिए काम करना है। यूट्यूब विडिओ क्रिएटर वीडियो बना लेते है, वीडियो अपलोड कर लेते है और और उसे एडिट भी कर लेते है। लेकिन वो एक अच्छी वीडियो थंबनेल इमेज नहीं बना बात है, जो की किसी भी विडिओ की जान होती है। आपको उनकी यह समस्या हल करना है।
आपको यूट्यूब थंबनेल बनाने का व्यवसाय शुरू करना है। जब यूट्यूब पर हम जाते है तो विडिओ पर जो फोटो दिखाई देती है उसे ही यूट्यूब थंबनेल कहा जाता है। आज के समय में कई वेबसाइट मौजूद है जिनकी मदद से आप एक से एक अच्छी इमेज बना सकते है। इन वेबसाइट में canva सबसे टॉप पर है। इन वेबसाइट पर आपको अपना फ्री अकाउंट बनाना है और काम शुरू कर देना है। आप Canva, Adobe Photoshop Express, Instasize, Pixlr, Fotor, picsart आदि वेबसाइट पर अकाउंट बना सकते है।
आपको क्लाइंट कहा से मिलेंगे
आप अपने ग्राहक यूट्यूब से ही लाएंगे। यहाँ पर आपको बहुत ग्राहक मिलेंगे। आपको बस यूट्यूब पर ऐसे चैनल या वीडियो देखना है जिनकी विडिओ थंबनेल की क्वालिटी बेकार है। आपको उनके चैनल में about का ऑप्शन मिलेगा वह से आप उसने सपरक कर बता सकते है की आप यूट्यूब थंबनेल बनाने का काम करते है और आपको उनको बहुत ही अच्छी थंबनेल बना कर दे सकते है। जो यूट्यूब चैनल वाले वीडियो से पैसे कमा रहे है वो आपको काम देंगे क्युकी एक तो उनका बहुत टाइम बचेगा और दूसरा आपकी बनायीं अच्छी थंबनेल से वीडियो की व्यू बढ़ जायेंगे। जो की आपके द्वारा लिए गए चार्ज से 10 गुना अधिक पैसे देगा।
यूट्यूब थंबनेल बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है। इन वेबसाइट पर पहले से ही बहुत से टेम्पलेट बने होते है। आप बस इन टेम्पलेट को एडिट कर बहुत ही अच्छी क़्वालिटी की थंबनेल बना सकते है। अगर आप इन वेबसाइट पर फ्री प्लान से प्रो प्लान लेते है तो आपको बहुत सारी पेड टेम्पलेट भी मिल जाएगी।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू
Nice idea