Small Business Ideas: जीरो इन्वेस्टमेंट में 10 हजार से 1 लाख महीने तक की कमाई

जो लोग ऐसे बिज़नेस की तलाश कर रहे है जिसे पार्ट टाइम या नौकरी के साथ साथ शुरू कर सके तो, आज हम उनके लिए एक ऐसा ही नया बिज़नेस आईडिया लेकर आये है। इस बिज़नेस को कोई भी बिना पूंजी के नौकरी के साथ साथ या फिर पार्ट टाइम में शुरू कर सकता है और महीने में 1 लाख रूपये तक कमा सकते है। इस बिज़नेस को आप एक बार शुरू कर देंगे तो हमेशा इससे पैसिव इनकम भी होती रहेगी।

आपने बाजार में देखा होगा की कही भीड़ लग यही है तो लोग फोटो और वीडियो बना रहे है, कही झगड़ा हो रहा है तो मोबाइल से फोटो और वीडियो बना रहे है या कोई घटना हो गयी है तो वहा भी फोटो और वीडियो बना रहे है। बस आपको भी यही करना है फोटो और वीडियो बनाना है लेकिन ऐसा लोगो की तरह नहीं। आपको पार्क, नदी, पहाड़ो, प्रकृति, तालाबों और ऐसे ही अलग अलग जगह के वीडियो बनाना है और फोटो क्लिक करना है। आप नए नए मॉडलिंग सिखने वालो के भी वीडियो बना सकते है। आप जो भी वीडियो या फोटो लेंगे आपको सभी से फायदा होगा।

वीडियो बनाने के लिए आपको कमरा खरीदने की जरुरत नहीं है आप अपने मोबाइल का यूज़ करके उसी से ये काम कर सकते है। जब आपकी अच्छी कमाई होने लगे तब आप एक अच्छा कैमरा खरीद सकते है और साथ ही फोटो और वीडियो ग्राफी भी सिख सकते है। जिससे की आप और अच्छे वीडियो बना सके और फोटो खींच सके। हम आपको ऐसी कुछ वेबसाइट के नाम बता रहे है जहा पर आप घर बैठे ये फोटो और वीडियो बेच सकते है। इन वेबसाइट पर एक फोटो को $1 से $1000 तक भी सेल किया जाता है।

यहाँ से लोग रोजाना हजारो की संख्या में फोटो और वीडियो खरीदते है। बहुत सारे बिज़नेस में इन फोटो और वीडियो की जरुरत होती है। हम गूगल से कोई भी कॉपीराइट फ्री फोटो डाउनलोड करके यूज़ कर लेते है लेकिन बिज़नेस वाले लोग ऐसी फ्री फोटो और विडिओ का उपयोग नहीं करते है। वो लोग इन वेबसाइट से जिस लोकेशन की फोटो या वीडियो चाहिए उन्हें सर्च करते है और अच्छी क्वालिटी और हाई रेसोलुशन वाले वीडियो फोटो खरीद लेते है। ये बिज़नेस और कंपनियों लीगल लफड़े से बचने के लिए इन फोटो को खरीदती है। तो आज से ही आप अलग अलग तरह की फोटो खींचना शुरू कर दीजिये और इन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर अपलोड कर दीजिये। जैसे यहाँ पर आपकी फोटो बिकेगी, आपको अपना पैसा मिल जायेगा। शुरू में फोटो फ्री डाउनलोड करने दीजिये और अगर आपकी फोटो के डाउनलोड संख्या बढ़ जाये तो उसे paid कर दीजिये।

फोटो खरीदने बेचने वाली वेबसाइट यहाँ देखे

01. Adobe Stock06. Canva11. Snapwire16. Stocksy
02. iStock07. Fotolia12. PhotosIndia17. 123RF
03. Dreamstime08. Freepik13. Thinkstock18. Unsplash
04. Crestock09. Getty Images14. Shutterstock19. 500px
05. Depositphotos10. Image Vortex15. Picxy20. Vecteezy

Leave a Comment