आज के समय में कोई बिज़नेस शुरू करना हो तो उसमे सबसे बड़ी समस्या कॉम्पिटिशन की है। अगर बिज़नेस में कोई प्रोडक्ट बेचना हो तो यह और भी ज्यादा मुश्किल होता है। आजकल सभी लोग ऐसे बिज़नेस की तलाश में रहते है जो कम पूंजी में शुरू हो जाए और उसमे कॉम्पिटिशन बिलकुल भी ना हो। आज के समय में किराये पर सामान या मशीने देने का बिज़नेस बहुत ही बढ़िया समझा जाता है। ऐसे बिज़नेस में व्यक्ति घर बैठे कमा सकता है। आज हम आपको ऐसे ही एक बिज़नेस के बारे में जानकारी देने जा रहे है। इस बिज़नेस में आप एक बार पूंजी लगाएंगे और उससे सालो तक कमाई करते रहेंगे और इस बिज़नेस में कोई प्रोडक्ट भी आपको नहीं बेचना है।
ये है हमारा बिज़नेस आईडिया
अभी हमारे देश में कंस्ट्रक्शन का काम हर जगह चलता रहता है और आगे जा कर यह काम बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ेगा। आप गांव में देखो या शहर में आपको मकान, रोड, वेयरहाउस, दुकान, फैक्ट्री, मंदिर और ऐसे ही बहुत काम होते हुए दिखाई देंगे। यह आपके लिए बहुत ही शानदार मौका है, इस समय आप बैटरी से चलने वाली ऐसी मशीनो को खरीद कर किराये पर देने का व्यवसाय शुरू कर सकते है जो कंस्ट्रक्शन के काम में उपयोग होती है। जैसे की मिक्सर, कार्डलेस ग्राइंडर, कार्डलेस फास्टेनिंग मशीन, Cordless Chain Saw मशीन, Cordless Impact Wrench, Angle Type Cordless Tool और भी ऐसी बहुत सी मशीने है जिन्हे आप किराये कर दे सकते है। आप अपने क्षेत्र में ज्यादा उपयोग होने वाली मशीनों की सूचि बना सकते है।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join Now
आप अपने एरिया में सर्वे कर पता लगाए की आपके यहाँ कंस्ट्रक्शन में कौन सी मशीने ज्यादा उपयोग होती है। एक लिस्ट तैयार करके ऐसी मशीनों को आप खरीद कर किराये पर चला सकते है। सभी लोग इन मशीनों को नहीं खरीद पते है क्युकी कई लोग छोटे छोटे काम करते है जिससे उन्हें रोज इन मशीनों का उपयोग नहीं होता है इसलिए कुछ समय के लिए ये किराये पर ले लेते है। वैसे तो आप इस बिज़नेस को कम में भी शुरू कर सकते है। लेकिन आपके पास 500000 रूपये है तो आप ज्यादा मशीनों के साथ शुरू कर सकते है। आप जितना ज्यादा पैसा इस बिज़नेस में लगाएंगे उतना ही ज्यादा कमाएंगे।
आपके ग्राहक को क्या फायदा होगा?
जो भी व्यक्ति आपसे ये मशीने किराये पर ले जायेंगे उन्हें दो फायदे होंगे। एक तो 3 व्यक्तियों का काम एक मशीन से ही कर सकते है। मशीनों से काम फटाफट होते है और दूसरा बड़ा फायदा यह है की आपके पास जो मशीने रहेंगी वो बैटरी से चलने वाली होगी जिससे ऐसे इलाको में भी काम बहुत आसानी की किया जा सकता है जहाँ लाइट की प्रॉब्लम बहुत आती है। आप कम पूंजी में यह बिज़नेस शुरू करे और जैसे जैसे आप इसमें कमाई करते जाये तो मशीनों की लिस्ट बढ़ाते जाए।
आजकल ऑनलाइन भी होलसेल के दाम में सामान मिलते है आप इंडिया मार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म से इन मशीनों को खरीद सकते है या सबसे बढ़िया तरीका है की आप 3 दिन का दिल्ली जाने का प्लान बनाये और वहाँ के होलसेल मार्केट से ये मशीने खरीद कर लाये।
ऐसे ही नये नये बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
- Business Ideas For Ladies: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस, घर से पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके
- high profit business ideas: 8 लाख में शुरू करें 40 लाख का बिजनेस, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
Leave a Reply