यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप पार्ट टाइम, फुल टाइम या अपनी नौकरी के साथ भी कर सकते है। यह एक कम लागत, उच्च लाभ वाला बिज़नेस आईडिया है। जिसके लिए आपको ज्यादा समय की आवश्यकता भी नहीं होगी। इसमें एक्टिव इनकम तो आप करेंगे ही, लेकिन इसके साथ ही साथ आप पैसिव इनकम भी इसमें जनरेट करेंगे। दूसरे शब्दों में, आप इस क्षेत्र में जितने लंबे समय तक काम करेंगे, आपकी आय में वृद्धि जारी रहेगी।
मुझे यकीन है कि आपने देखा होगा कि जब बाजार में कुछ हो जाये और भीड़ होती है तो कुछ लोग अपने मोबाइल से तस्वीरें और वीडियो बनाने लग जाते है। आपको भी ऐसा ही कुछ करना है लेकिन आपको प्रकृति में, वनस्पति में, खेतों में, बगीचों में, तालाबों के किनारे, नदियों में, पहाड़ो में और ऐसे सभी क्षेत्रों में फोटो क्लिक करना है। साथ ही आप कुछ छोटे बच्चे या कई युवतियां मॉडलिंग के लिए अभ्यास करती हैं उन्हें भी साथ ले सकते है। आपको हर चीज से फायदा होगा।
इसकी शुरुआत आप अपने मोबाइल फ़ोन से करेंगे। जैसे ही आपको इसमें सफलता मिले तब आप एक अच्छा सा कैमरा खरीद ले और फोटोग्राफी करना भी सिख ले। जिससे आप अच्छी गुणवत्ता वाली फोटो खींच सके। यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट बताएँगे जिन पर आप इन फोटो को बेच सकते है। यहाँ पर आप एक फोटो को $1 से $1000 तक में बेच सकते है।
ऐसे हजारों व्यवसाय हैं जो प्रतिदिन बड़ी संख्या में इंटरनेट पर फोटो खरीदते है। जैसे हम लोग गूगल से कॉपीराइट फ्री फोटो का उपयोग करते है ऐसे ये कंपनिया नहीं करती है। इन्हे उच्च क्वालिटी और हाई रेसोलुशन वाली फोटो चाहिए होती है। और ये कम्पनिया किसी भी लीगल लफड़े में नहीं पड़ना चाहती है इसलिए ये फोटो खरीदते है। फ्री वाले फोटो यूज़ नहीं करते है। तो आज से अपने मोबाइल को काम पर लगा दीजिये और फोटोग्राफी शुरू कीजिये। यहाँ पर हम कुछ वेबसाइट का नाम दे रहे है जिन पर आप फ्री में अकाउंट बना कर फोटो सेल कर सकते है। अगर फोटो ज्यादा डाउनलोड होने लगे तो उसे पेड कर दीजिये।
फोटो खरीदने बेचने वाली वेबसाइट यहाँ देखे
- Adobe Stock
- iStock
- Dreamstime
- Crestock
- Depositphotos
- Canva
- Fotolia
- Freepik
- Getty Images
- Image Vortex
- Snapwire
- PhotosIndia
- Thinkstock
- Shutterstock
- Picxy
- Stocksy
- 123RF
- Unsplash
- 500px
- Vecteezy
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business Ideas: सिर्फ 2 लाख रुपए लगाकर ऐसे शुरू करें बिजनेस, हर महीने लाखों में होगी इनकम होगी
- Small Business Ideas: हर महीने कमाने हैं 50 हजार तो, 30 हजार से शुरू करें ये बिजनेस
- Small Business Idea: बंपर कमाई के लिए शुरू करे बिज़नेस, हर घर में है इस प्रोडक्ट की डिमांड
- Small Business Ideas: ऐसे शुरू करे ये यूनिक बिजनेस, 50 हजार रुपये महिना कमा सकते हैं
- Small Business Idea: शुरू करे सेहत से जुड़ा यह बिजनेस, कर सकते है बहुत शानदार कमाई
आप भी एक ग्रेट बिज़नेस आईडिया की तलाश में है तो आपकी ये खोज hindiremark.com पर पूरी हो सकती है। हम यहाँ ऐसे बिज़नेस आईडिया लेकर आते है जिनपर आप विचार करके एक सफल व्यवसाय की शुरुआत कर सकते है। हम आपको बता दे की आप एक ऐसा व्यावसायिक आईडिया का चुनाव करे, जिसके बारे में आप जानकारी जूटा सके, और एक विस्तृत व्यवसाय योजना विकसित कर सके।
- व्यवसाय शुरू करने से पहले, यह निर्धारित करें कि क्या उस उत्पाद या सेवा की मांग है जिसे आप प्रदान करना चाहते हैं।
- यह लेख उन लोगों के लिए है जो व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरणा की तलाश में हैं।
- आपको इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्या आपका विचार लोगों के जीवन जीने और उनके काम करने के तरीके की आवश्यकता को पूरा करता है।
यदि आप एक अधूरी जरूरत और एक लक्षित बाजार की पहचान कर सकते हैं, तो आप एक सफल व्यवसाय स्थापित कर सकते है।