यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप पार्ट टाइम, फुल टाइम या अपनी नौकरी के साथ भी कर सकते है। यह एक कम लागत, उच्च लाभ वाला बिज़नेस आईडिया है। जिसके लिए आपको ज्यादा समय की आवश्यकता भी नहीं होगी। इसमें एक्टिव इनकम तो आप करेंगे ही, लेकिन इसके साथ ही साथ आप पैसिव इनकम भी इसमें जनरेट करेंगे। दूसरे शब्दों में, आप इस क्षेत्र में जितने लंबे समय तक काम करेंगे, आपकी आय में वृद्धि जारी रहेगी।
मुझे यकीन है कि आपने देखा होगा कि जब बाजार में कुछ हो जाये और भीड़ होती है तो कुछ लोग अपने मोबाइल से तस्वीरें और वीडियो बनाने लग जाते है। आपको भी ऐसा ही कुछ करना है लेकिन आपको प्रकृति में, वनस्पति में, खेतों में, बगीचों में, तालाबों के किनारे, नदियों में, पहाड़ो में और ऐसे सभी क्षेत्रों में फोटो क्लिक करना है। साथ ही आप कुछ छोटे बच्चे या कई युवतियां मॉडलिंग के लिए अभ्यास करती हैं उन्हें भी साथ ले सकते है। आपको हर चीज से फायदा होगा।
इसकी शुरुआत आप अपने मोबाइल फ़ोन से करेंगे। जैसे ही आपको इसमें सफलता मिले तब आप एक अच्छा सा कैमरा खरीद ले और फोटोग्राफी करना भी सिख ले। जिससे आप अच्छी गुणवत्ता वाली फोटो खींच सके। यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट बताएँगे जिन पर आप इन फोटो को बेच सकते है। यहाँ पर आप एक फोटो को $1 से $1000 तक में बेच सकते है।
ऐसे हजारों व्यवसाय हैं जो प्रतिदिन बड़ी संख्या में इंटरनेट पर फोटो खरीदते है। जैसे हम लोग गूगल से कॉपीराइट फ्री फोटो का उपयोग करते है ऐसे ये कंपनिया नहीं करती है। इन्हे उच्च क्वालिटी और हाई रेसोलुशन वाली फोटो चाहिए होती है। और ये कम्पनिया किसी भी लीगल लफड़े में नहीं पड़ना चाहती है इसलिए ये फोटो खरीदते है। फ्री वाले फोटो यूज़ नहीं करते है। तो आज से अपने मोबाइल को काम पर लगा दीजिये और फोटोग्राफी शुरू कीजिये। यहाँ पर हम कुछ वेबसाइट का नाम दे रहे है जिन पर आप फ्री में अकाउंट बना कर फोटो सेल कर सकते है। अगर फोटो ज्यादा डाउनलोड होने लगे तो उसे पेड कर दीजिये।
फोटो खरीदने बेचने वाली वेबसाइट यहाँ देखे
- Adobe Stock
- iStock
- Dreamstime
- Crestock
- Depositphotos
- Canva
- Fotolia
- Freepik
- Getty Images
- Image Vortex
- Snapwire
- PhotosIndia
- Thinkstock
- Shutterstock
- Picxy
- Stocksy
- 123RF
- Unsplash
- 500px
- Vecteezy
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू
Pleas help me mai kaun sa buisness start kru samajh nai aa rha… Study to complete ho gya hai but meri si beti hai jisse me Ghar pas hi dukan kholkr kuchh Krna chahti hu… Plz mujhe margdarshan ke