आज हम आपको एक ऐसे स्माल बिज़नेस के बारे में बता रहे है जिसे आप घर से 10 हजार के एक सेकंड हैंड लैपटॉप से ही शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को कोई भी छात्र, कर्मचारी, गृहिणी महिला पार्ट टाइम या फुल टाइम शुरू कर सकते है। यह बिज़नेस उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो घर से काम करना चाहते है। बिज़नेस शुरू करने के शुरुआती महीनो में आप ₹25000 प्रति माह कमा सकते है। धीरे धीरे आपकी कमाई हर महीने बढ़ती जाएगी।
पहले समझते है लोगो की समस्या क्या है
ऐसा कहा जाता है कि आप जो बिज़नेस शुरू कर रहे है उससे ग्राहकों की समस्या का समाधान होता है तो उसके सफल होने की सम्भावना अधिक होती है। आपको पता ही होगा की रोजाना दुनिया में करोडो लोग यूट्यूब पर वीडियो डालते है। वीडियो बनाना, अपलोड करना और वीडियो को एडिट करना लगभग सभी कर लेते है। लेकिन सारे क्रिएटर की एक कॉमन समस्या होती है की वो वीडियो की थंबनेल इमेज सही नहीं बना पते है। आपको इसी समस्या का समाधान करना है।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join Nowहम यूट्यूब यूट्यूब थंबनेल बनाने का बिज़नेस शुरू करेंगे। अगर आप इंटरनेट पर देखेंगे तो बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जिनकी मदद से आप फ्री में हाई क़्वालिटी की youtube thumbnail बना सकते है। इन टॉप 10 यूट्यूब थंबनेल क्रिएट वेबसाइट की लिस्ट हम आपको इस लेख में निचे दे देंगे जिन पर आप फ्री में अकाउंट बनकर अपना बि.ज़नेस शुरू कर सकते है।
The 10 Best Free Online Photo Editors
- Canva
- Adobe Photoshop Express
- Instasize
- Pixlr
- piZap
- Photopea
- Fotor
- BeFunky
- picsart
- picmaker
आपको क्लाइंट कहा से मिलेंगे
आपको बिज़नेस के लिए क्लाइंट बहुत आसानी से मिल जायेंगे इसके लिए आप यूट्यूब पर तलाश करे। यूट्यूब पर आप ऐसे चैनल की लिस्ट बनाये जो monetize हो गए हो लेकिन इनके थंबनेल की क्वालिटी बेकार हो। ऐसे चैनल ओनर से आप संपर्क करे और उन्हें बताये की आप ये सर्विस प्रोवाइड करते है अगर वो थंबनेल की क्वालिटी अच्छी रखेंगे तो और अधिक कमाई कर सकते है। जो चैनल वाले पैसे कमा रहे है वो आपसे सहमत हो जायेंगे क्युकी वो आपको जो चार्ज देंगे उसका वो 10 गुना आपकी सर्विस से कमा लेंगे।
आपको इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी है क्युकी इन वेबसाइट पर हजारो पहले से बने टेम्पलेट होते है आप इन टेम्पलेट को एडिट करके बहुत अच्छी थंबनेल बना सकते है। अगर आप इन वेबसाइट पर पेड मेम्बरशिप ले लेते है तो आपको बहुत सारी पेड टेम्पलेट मिल जाएगी।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
- Business Ideas For Ladies: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस, घर से पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके
- high profit business ideas: 8 लाख में शुरू करें 40 लाख का बिजनेस, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
Thank you
Great Best information I like it 😍🙏🏼🙏🏼🙏🏼🇮🇳🙌🏻🙌🏻🙌🏻