अगर आपको कोई ऐसा बिज़नेस शुरू करना है जिसे छोटे स्तर से शुरू कर सके और भविष्य में एक बड़ा बिज़नेस बनाया जा सके, तो यह न्यू बिज़नेस आईडिया आपके लिए ही है। अगर आपके पास पूंजी ज्यादा है और सही रणनीति है तो आप इसे एक फ्रैंचाइजी बिज़नेस भी बना सकते है और अलग अलग शहर में अपनी फ्रेंचाइजी दे सकते है और बहुत ही अच्छी इनकम कर सकते है। पूंजी कम है तो आप सबसे पहले अपने शहर में एक दुकान से शुरू कर सकते है। आप शहर के अलग अलग एरिया में एक से ज्यादा दुकान भी शुरू कर सकते है और हर दुकान से आप महीने के 50 हजार रूपये तक कमा है।
न्यू स्माल स्टार्टअप बिज़नेस आईडिया
हमारे देश में शूज का बिज़नेस बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। अगर आंकड़ों की बात करे तो 2023 में, हमारे देश में शूज का बिक्री मार्केट एक लाख करोड़ रुपये का था। शूज बाजार का आकार 10.5% की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) के साथ बढ़ रहा है, एक अनुमान के हिसाब से 2028 तक शूज का मार्केट 12 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। हमारे बाजारों में 2 सौ रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक के शूज उपलब्ध हैं। लोगो में जूतों के लिए इतनी दीवानगी है की अब लोग अपने घर के ड्राइंग रूम में स्नीकर्स संभाल कर रखते है।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join Nowये है हमारा बिज़नेस आईडिया
लोगो की जूतों के प्रति इस दीवानगी ने एक नए बिज़नेस को जन्म दिया है। आप शूज लांड्री एंड सर्विस सेण्टर बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस की शहर के हर मोहल्ले और कॉलोनियो में जरुरत होने लगी है। आपको अपने शहर में सिर्फ एक शूज लांड्री लगानी है और पुरे शहर में अलग अलग जगह शूज कलेक्शन पॉइंट बनाना है और मुख्य लांड्री पर लाना है। कलेक्शन पॉइंट पर लोग शूज लॉन्ड्री के लिए देंगे और वही से कलेक्ट करेंगे।
क्या क्या सामान की होगी जरुरत
बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको 1 वॉशिंग मशीन, 1 ड्राइंग मशीन, 1 स्पॉट रिमूवर, 1 पॉलिशिंग मशीन और 1 लेस रिप्लेसमेंट मशीन की आवश्यकता होगी। मशीन थोड़ी महँगी है लेकिन ये सिर्फ एक बार का सेटअप है। आप ऑनलाइन बुकिंग भी ले सकते है और शूज कलेक्ट कर सकते है। इस बिज़नेस की आपको कुछ बारीकियां सीखनी पड़ेगी। हाई प्रोफाइल बिजनेस होने से इसमें आपको शूज सर्विस के बाद उनकी पैकिंग, शूज रिपेयरिंग, पोलिस जैसी बातो का भी ध्यान रखना होगा।
कमाई कितनी होगी
शूज लांड्री बिजनेस में मुनाफा बहुत अच्छा है। आप कारीगर, कलेक्शन बॉयज को कमीशन बेस पर रख सकते है। शूज लॉन्ड्री बिजनेस में कमाई बहुत सी चीजों पर निर्भर करती है। लेकिन इस बिज़नेस में आप महीने के 50 हजार रूपये तक की कमाई बहुत ही आसानी से कर सकते है। आपके शहर में शूज लॉन्ड्री की मांग पर भी निर्भर करेगा की इसमें आप कितनी कमाई कर सकते है। अगर आपके पास ज्यादा ग्राहक हैं, तो निश्चित ही आपकी कमाई भी ज्यादा होगी। साथ ही अगर आप अच्छी गुणवत्ता और सर्विस प्रदान करते हैं, तो ग्राहक आपके पास ज्यादा आएंगे और आपकी कमाई भी अधिक होगी।
क्या आपने ये शानदार बिज़नेस आईडिया देखे
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
- Business Ideas For Ladies: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस, घर से पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके
- high profit business ideas: 8 लाख में शुरू करें 40 लाख का बिजनेस, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
Leave a Reply