अगर पैसे कमाने की बात करे तो आज के समय में पसे कमाने के लिए बहुत से रस्ते खुले है। अगर आपमें स्किल और कुछ नया करने की चाह है तो एक बढ़िया सी प्लानिंग से आपके लिए पैसे कमाना बहुत ही आसान है। कम से कम पूंजी में भी आप आज के समय में बिज़नेस शुरू कर सकते है। आज इस लेख में हम आपको एक ऐसा न्यू स्टार्टअप आईडिया बताने जा रहे है जिससे आप महीने में डेढ़ लाख रूपये तक की कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस को आप 1 से 2 लाख में शुरू कर सकते है।
1-2 लाख में स्माल बिज़नेस शुरू करे
हमें उम्मीद है आपको ये बिज़नेस आईडिया बहुत पसंद आएगा। आपके पास जितना भी पैसा इन्वेस्ट करने के लिए है, यकीन मानिए उतने में कोई ना कोई न्यूज़ स्टार्टअप बिजनेस शुरू किया जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसा बिज़नेस आईडिया देने जा रहे हैं, जो नया तो है लेकिन काफी पसंद किया जा रहा है।
ये है हमारा बिज़नेस आईडिया
एल्केलाइन वॉटर का बिज़नेस आपको शुरू करना है। इस पानी की आज के समय में मांग बहुत ज्यादा बढ़ गयी है और लोगो में इसका क्रेज भी है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक बहुत ही अच्छा वाटर कार्ट बनवाना है। एक बढ़िया सा WATER CART आपको मार्केट में 70 हजार रूपये में मिल जायेगा जिसमे पावर के लिए बैटरी बैकअप भी होता है। फिर आपको जरुरत होगी एल्केलाइन वॉटर मशीन की जो आपको 30 से 40 हजार रूपये में मिल जाएगी।
ऐसे शुरू करे अपना बिज़नेस
इस मशीन को आप अपने वाटर कार्ट में सेट कर दे और आपकी दुकान रेड्डी हो जाएगी। इस पर टाइटल लिखने “एल्केलाइन वॉटर” और एक तरफ इस पानी को पिने से क्या क्या फायदे होते है वो लिखिए और फिर अपनी दुकान को किसी पब्लिक प्लेस में खड़ा कर दीजिए। आप अपनी कार्ट को साप्ताहिक बाजार, मेले, सांस्कृतिक कार्यक्रम क्रिकेट मैच, लाइव कंसर्ट में भी ले जा सकते है। हर जगह पानी की डिमांड रहती ही है।
कितना खर्चा और कितनी कमाई
इसमें आपको सिर्फ इलेक्ट्रिसिटी का ही खर्च आयेगा, क्युकी आपको बैटरी चार्ज करना होगा और अगर आप इस कार्ट पर किसी कर्मचारी को रखते है तो उसका वेतन देना होगा। इसके आलावा आपको इसमें कोई खर्चा नहीं करना होगा। कमाई की बात करे तो एल्केलाइन वॉटर का एक ग्लाश 15 रूपये में बिकता है। अगर आप रोज 500 ग्लास एल्केलाइन वॉटर बेचते है तो आपको रोज 7500 रूपये मिलेंगे। अगर इसमें आप रोज के 5000 रूपये भी मुनाफा माने और 2500 रूपये किराया और वेतन निकल दे तो भी एक महीने में आपकी कमाई होगी १.५ लाख रूपये होगी।
ऐसे ही नए नए बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू