हम एक कोर्स के बारे में यहाँ आपको बता रहे है जिसे गूगल से आप फ्री में सिख सकते है। गूगल पर यह कोर्स को अब तक लगभग 20 लाख लोग पूरा कर चुके है और महीने की बहुत ही अच्छी इनकम भी कर रहे है। बहुत से लोग तो इस कोर्स की मदद से मल्टीनेशनल कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम का जॉब भी कर रहे है। गूगल पर इस कोर्स को आप घर बैठे एक कम्प्टूयर या लैपटॉप की मदद से मात्र 6 महीने में पूरा सिख सकते है। कोर्स कम्प्लीट होने पर आपको गूगल की तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, इस सर्टिफिकेट से आपको दुनिया भर से काम मिलने लगता है। इस कोर्स को करने के बाद आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है और महीने के 2 लाख रूपये तक कमा सकते है।
क्या है लोगो की प्रॉब्लम
अब किसी भी बिज़नेस के लिए वेबसाइट बहुत जरुरी हो गयी है आज के समय में हर बिज़नेस की ऑनलाइन पहचान जरुरी है। रोज पूरी दुनिया में हजारो लाखो वेबसाइट बन रही है। आज के समय में लोग ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन बिज़नेस कर रहे है। लेकिन आज इस ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा में बहुत से लोग ऐसे है जिन्हे ऑनलाइन वेबसाइट से बिज़नेस करने में बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। क्युकी लोग वेबसाइट तो बनवा लेते है लेकिन वो वेबसाइट को सही से यूज नहीं कर पाते है। ऐसे में गूगल ने एक कोर्स निकला है गूगल डाटा एनालिटिक्स प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम।
हमें क्या सीखना है
आज के समय अमेरिका में Data Analytics की साल भर की कमाई लगभग 76 लाख रुपए के आसपास है। इस समय पूरी दुनिया में डाटा एनालिटिक्स की बहुत ज्यादा डिमांड है और लाखो नौकरियां इसमें निकलती है। अगर आप भी गूगल डाटा एनालिटिक्स का कोर्स कर लेते है तो आप भी महीने के लाखो रूपये कमा सकते है। इस कोर्स को करने के लिए मिनिमम क़्वालीफिकेशन बारहवीं पास है। इस कोर्स को करने के बाद ना तो हमें नौकरी करनी है और ना ही घर से फ्रीलांसिंग का काम करना है, हम कुछ अलग करेंगे।
ऐसे करे बिज़नेस स्टार्ट
आपको डाटा एनालिटिक्स का कोर्स पूरा कम्प्लीट करके सर्टिफिकेट लेना है और अपनी डाटा एनालिटिक्स एजेंसी शुरू करना है। इसमें आप 5 लोगो की एक टीम बना ले और जो आपने कोर्स किया है उसे अलग अलग भागो में विभाजित कर पूरी टीम में बाँट दे। और हर सदस्य को बांटा हुआ काम सीखा दे। इस तरह आपकी पूरी टीम कोई भी काम को बहुत अच्छे तरीके से कर सकती है। आपने गूगल का डाटा अनलिटिक्स का सर्टिफिकेट लिया है तो आपको दुसरो की अपेक्षा पूरी दुनिया से ज्यादा काम मिलेगा। आपको जो काम मिलेगा उसे पूरी टीम के साथ मिलकर पूरा करना है और क्लाइंट को डिलीवर कर देना है।
कमाई कितनी होगी
इस बिजनेस में आपको कच्चे माल से कोई प्रोडक्ट नहीं बनाना है इसलिए इसमें आपका प्रॉफिट मार्जिन 100% रहेगा। आप अपना ऑफिस कही भी शुरू कर सकते है जहा नाम मात्र का किराया हो। ऑफिस में आपको बिजली और प्रिंटर का थोड़ा बहुत खर्चा होगा जो नाम मात्र का ही रहेगा। सब कुछ ऑनलाइन ही रहेगा इसलिए की बड़ा खर्चा नहीं आएगा। टीम की सैलरी और ऑफिस का थोड़ा बहुत खर्चा निकालने के बाद भी आपको 60% का नेट प्रॉफिट तो होगा है। कोर्स का लिंक यह है:- https://www.coursera.org/professional-certificates/google-data-analytics?trk_ref=articleProductCard
ये नए नए बिज़नेस आईडिया आपने देखे क्या
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू