कम पूंजी में शुरू होने वाला यह बहुत ही बढ़िया बिज़नेस है। यह बिज़नेस हमारे देश के कई बड़े बड़े शहरो में बहुत ही अच्छे से चल रहा है और लोग इस बिज़नेस में 2 लाख रूपये तक का प्रॉफिट कमा रहे है। इस बिज़नेस की सबसे बड़ी खास बात यह है की इसमें कोई भी बड़ा ब्रांड नहीं आ सकता है, क्युकी यह लोकल स्तर पर ही सफलतापूर्वक चल सकता है। बहुत सारे इन्वेस्टर और विशेषज्ञ इस पर अध्ययन कर इस निष्कर्ष पर पहुंचे है की यह बिज़नेस सिर्फ लोकल में ही चल सकता है। इस बिज़नेस में अब तक का सबसे छोटा स्टार्टअप भी इसमें महीने के 2 लाख रूपये महीने के कमा रहा है। आप इस बिज़नेस को मात्र 20 हजार रूपये में शुरू कर सकते है।
बहुत ही कम पूंजी में होगा शुरू
आप ₹20 हजार में फलाहार का स्टार्टअप शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस में फ्लॉप होने का तो सवाल ही नहीं है, अभी तक सभी लोग इसमें सफल हुए है तो अपने बिज़नेस को आगे बड़ा रहे है। सभी लोगो ने अपने बिज़नेस के नाम यूनिक तरीके से रहे है, लेकिन आप इसका एक सरल नाम रख सकते है जैसे आपका नाम + फलाहारवाला या और भी सरल नाम जो आप रखना चाहे। इस बिज़नेस में आपका विशेष ध्यान उन लोगो पर रहेगा जो साप्ताहिक उपवास रखते है इनके अलावा सभी लोगो का तो हमेशा ही स्वागत होगा। उपवास वाले लोगो के लिए यह फलाहार स्टार्टअप अपनी पहचान रखेगा, क्योंकि इसमें आप शुद्धता और प्रतिबद्धता के लिए बाध्य रहेंगे।
लोगो की पहले प्रॉब्लम समझे
आप कहेंगे की ऐसे तो बहुत कम लोग है होते है साप्ताहिक उपवास रखते है, लेकिन में आपसे कहूंगा की इतने भी कम नहीं होते की यह बिज़नेस सफल ना हो सके। जो लोग साप्ताहिक उपवास रखते है उन्हें सबसे ज्यादा समस्या सही फलाहार नहीं मिलने की होती है। घर पर जो फलाहार बनता है उमसे फल तो होते ही नहीं है और अगर मार्केट से फलाहार के लिए फल लेना हो तो 2-3 प्रकार के फल लेना हो तो 200 रूपये से कम नहीं आते है। यह समस्या आपका स्टार्टअप हल करेगा और लोगो को बहुत ही कम चार्ज में फलाहार उपलब्ध कराएगा।
ऐसे करे अपना बिज़नेस शुरू
शुरुआत में आपको इसमें कुछ ज्यादा खर्च नहीं करना है ना ही दुकान किराये से लेना है। स्टार्ट आप अपने घर से करेंगे और लोगो को होम डिलीवरी उपलब्ध कराएँगे। इसके लिए आप कुछ फलो को सेलेक्ट करे जिन्हे आप लोगो की प्लेट में देना चाहते है। फिर इन सभी फलो को टुकड़ो में काटकर अलग अलग बॉक्स में रख ले और एक छोटा सा बॉक्स तैयार करे जिसमे सभी फलो के टुकड़े होने जिसकी आप कीमत रखोगे सिर्फ 50 रुपये। जिससे लोगो को बाजार जाकर अलग अलग फल खरीदने के लिए ज्यादा पैसे भी नहीं देने होंगे। इससे लोग अपने फलाहार में कई तरह के फलो का सेवन कर पाएंगे। अगर आप थोड़ा डाटा मैंटेन कर ले तो बहुत ही बढ़िया होगा जैसे आपका कौन सा ग्राहक कौन से फल पसंद करते है। क्युकी इस बिज़नेस में 70% ग्राहक आपसे जुड़ जाते है।
कमाई हो तीन प्रकार से
इसमें आपकी कमाई तीन अलग अलग तरीके से होगी। एक तो फलाहार का हमारा मुख्य बिज़नेस रहेगा। दूसरा आप सुबह सुबह बच्चो के टिफ़िन के लिए भी फलो का बॉक्स बना सकते है। तीसरा यह है की आपके डेली जो फल बचेंगे उसके लिए आप किसी अच्छे कॉर्नर पर सस्ता जूस पॉइंट भी शुरू कर सकते है।
आपको ये बिज़नेस आईडिया भी बहुत पसंद आएंगे
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू