Small Business Ideas: 10×10 की दुकान से 50000 महीना, आपके यहाँ कोई नहीं करता होगा ये काम

small business ideas 206

अगर आप लोगो की प्रॉब्लम सॉल्व करने वाले यूनिक बिज़नेस की शुरुआत करते है तो इसके सफल होने के चांस ज्यादा होते है। आज हम आपको ऐसे ही एक यूनिक बिज़नेस आईडिया के बारे में बताएँगे, बस इसे आप शुरू करके पैसा कामना शुरू कर सकते है। अधिकतर शहरो में तो ये बिज़नेस अभी तक किसी ने शुरू भी नहीं किया है। इसलिए इसमें कॉम्पिटिशन भी बहुत ही कम होगा। बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास 10×10 की शॉप होनी चाहिए। इस बिज़नेस आप 50 हजार महीना तक आराम से कमा सकते है।

पहले लोगो की प्रॉब्लम क्या है ये देखते है

आजकल लोगो की एक प्रॉब्लम होती है की उनके लिए घर में बच्चो के बर्थडे या घर में किसी की शादी में आये महमानो के लिए सही रिटर्न गिफ्ट ढूँढना बहुत ही मुश्किल काम होता है। अगर कोई यह तय भी कर ले की रिटर्न गिफ्ट क्या देना है तो उन्हें मार्केट में वह गिफ्ट दुकानों में ज्यादा संख्या में मिलता नहीं है। अगर कोई ऐसी शॉप हो जहा सिर्फ रिटर्न गिफ्ट ही मिलती हो तो लोगो को एक प्लेटफार्म मिल जायेगा जहा पर वो बहुत से Return Gift में से अपने लिए एक का चुनाव कर सके और एक जैसे गिफ्ट जितनी संख्या में चाहिए उतने मिल सके।

जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से

नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

Join Now

ये है हमारा बिज़नेस आईडिया

हमें लोगो की इसी समस्या का समाधान करना है और अपना बिज़नेस शुरू करना है। आप Return Gift Business Idea का प्लान कर सकते है। अभी मार्केट में कोई ऐसी शॉप नहीं है जहा सिर्फ रिटर्न गिफ्ट ही मिलते हो। आप रिटर्न गिफ्ट की शॉप खोल सकते है। जिसमे लोगो को यूनिक रिटर्न गिफ्ट मिलेंगे। इस शॉप में गिफ्ट बल्क में बिकेंगे क्युकी यहाँ पर लोग बर्थडे या शादी में सभी महमानो को देने के लिए रिटर्न गिफ्ट खरीदेंगे। आपकी दुकान में गिफ्ट की रेंज होगी तो लोगो के पास चॉइस करने के लिए ज्यादा ऑप्शन होंगे।

यह जरुरी नहीं है की इस दुकान को आप मार्केट में ही खोले आप मार्केट से दूर भी कम किराये की दुकान लेकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। शुरू को लोगो को आपकी दुकान पर लाने के लिए आपको सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है। आप सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राहक अपनी दुकान पर ला सकते है। फिर लोग खुद आपकी दूकान का प्रचार करेंगे।

हम यहाँ आपको बता दे की गिफ्ट में मार्जिन बहुत अच्छा होता है और इस बिज़नेस के फ़ैल होने के चांस ना के बराबर है। अगर आप अपनी शॉप में कुछ यूनिक और लोगो को पसंद आने वाले गिफ्ट सेलेक्ट करके लाएंगे तो आपकी रिटर्न गिफ्ट शॉप की लोग माउथ पब्लिसिटी करेंगे।