अगर आप लोगो की प्रॉब्लम सॉल्व करने वाले यूनिक बिज़नेस की शुरुआत करते है तो इसके सफल होने के चांस ज्यादा होते है। आज हम आपको ऐसे ही एक यूनिक बिज़नेस आईडिया के बारे में बताएँगे, बस इसे आप शुरू करके पैसा कामना शुरू कर सकते है। अधिकतर शहरो में तो ये बिज़नेस अभी तक किसी ने शुरू भी नहीं किया है। इसलिए इसमें कॉम्पिटिशन भी बहुत ही कम होगा। बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास 10×10 की शॉप होनी चाहिए। इस बिज़नेस आप 50 हजार महीना तक आराम से कमा सकते है।
पहले लोगो की प्रॉब्लम क्या है ये देखते है
आजकल लोगो की एक प्रॉब्लम होती है की उनके लिए घर में बच्चो के बर्थडे या घर में किसी की शादी में आये महमानो के लिए सही रिटर्न गिफ्ट ढूँढना बहुत ही मुश्किल काम होता है। अगर कोई यह तय भी कर ले की रिटर्न गिफ्ट क्या देना है तो उन्हें मार्केट में वह गिफ्ट दुकानों में ज्यादा संख्या में मिलता नहीं है। अगर कोई ऐसी शॉप हो जहा सिर्फ रिटर्न गिफ्ट ही मिलती हो तो लोगो को एक प्लेटफार्म मिल जायेगा जहा पर वो बहुत से Return Gift में से अपने लिए एक का चुनाव कर सके और एक जैसे गिफ्ट जितनी संख्या में चाहिए उतने मिल सके।
ये है हमारा बिज़नेस आईडिया
हमें लोगो की इसी समस्या का समाधान करना है और अपना बिज़नेस शुरू करना है। आप Return Gift Business Idea का प्लान कर सकते है। अभी मार्केट में कोई ऐसी शॉप नहीं है जहा सिर्फ रिटर्न गिफ्ट ही मिलते हो। आप रिटर्न गिफ्ट की शॉप खोल सकते है। जिसमे लोगो को यूनिक रिटर्न गिफ्ट मिलेंगे। इस शॉप में गिफ्ट बल्क में बिकेंगे क्युकी यहाँ पर लोग बर्थडे या शादी में सभी महमानो को देने के लिए रिटर्न गिफ्ट खरीदेंगे। आपकी दुकान में गिफ्ट की रेंज होगी तो लोगो के पास चॉइस करने के लिए ज्यादा ऑप्शन होंगे।
यह जरुरी नहीं है की इस दुकान को आप मार्केट में ही खोले आप मार्केट से दूर भी कम किराये की दुकान लेकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। शुरू को लोगो को आपकी दुकान पर लाने के लिए आपको सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है। आप सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राहक अपनी दुकान पर ला सकते है। फिर लोग खुद आपकी दूकान का प्रचार करेंगे।
हम यहाँ आपको बता दे की गिफ्ट में मार्जिन बहुत अच्छा होता है और इस बिज़नेस के फ़ैल होने के चांस ना के बराबर है। अगर आप अपनी शॉप में कुछ यूनिक और लोगो को पसंद आने वाले गिफ्ट सेलेक्ट करके लाएंगे तो आपकी रिटर्न गिफ्ट शॉप की लोग माउथ पब्लिसिटी करेंगे।
ऐसे ही और भी कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business Ideas: 1 लाख महीने की कमाई वाली दुकान, 3 लाख की पूंजी में
- Small Business Ideas: 10 हजार के गैजेट से ऐसे करे ₹30000 मंथली इनकम, दुकान की भी जरुरत नहीं
- Small Business Ideas: 50 हजार की मशीन से 500 रोज कमाइये, दुकान की जरुरत नहीं
- Small Business Ideas: 2 लाख रुपए प्रॉफिट कमाने के लिए, 20 हजार में शुरू कीजिए स्टार्टअप
- Small Business Ideas: शुरू कीजिये छोटी सी दुकान से, 30 हजार महीने की कमाई
आप भी एक ग्रेट बिज़नेस आईडिया की तलाश में है तो आपकी ये खोज hindiremark.com पर पूरी हो सकती है। हम यहाँ ऐसे बिज़नेस आईडिया लेकर आते है जिनपर आप विचार करके एक सफल व्यवसाय की शुरुआत कर सकते है। हम आपको बता दे की आप एक ऐसा व्यावसायिक आईडिया का चुनाव करे, जिसके बारे में आप जानकारी जूटा सके, और एक विस्तृत व्यवसाय योजना विकसित कर सके।
- व्यवसाय शुरू करने से पहले, यह निर्धारित करें कि क्या उस उत्पाद या सेवा की मांग है जिसे आप प्रदान करना चाहते हैं।
- यह लेख उन लोगों के लिए है जो व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरणा की तलाश में हैं।
- आपको इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्या आपका विचार लोगों के जीवन जीने और उनके काम करने के तरीके की आवश्यकता को पूरा करता है।
यदि आप एक अधूरी जरूरत और एक लक्षित बाजार की पहचान कर सकते हैं, तो आप एक सफल व्यवसाय स्थापित कर सकते है।
Very good message I hv gone thru, kindly advise how can I start this business.
Interested plz pro information
Tell us more about return gift business
kindly send other business idea continue. it is your great efforts for other s
Plz guide me
God idea, plz full information
HELP ME WITH NEW GREAT IDEAS OF BUSINESS WITH SERVICE SECTOR
Interested. Kindly provide me the useful information regarding Return Gifts business.
Iwant to start small business please help me