अगर आप कोई कम पूंजी निवेश में शुरू हो जाए ऐसे बिज़नेस की तलाश में है तो आज हम आपको ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बता रहे है जिसके लिए ना तो आपको कोई दुकान की जरुरत है और ना ही कोई फिज़िकल प्रोडक्ट खरीदना भेजना है। पिछले 5 वर्षो में बिज़नेस ऑफलाइन से ऑनलाइन शिफ्ट हो गए है। आज हर बिज़नेस अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना चाहता है। ऐसे में आप भी ऑनलाइन डिजिटल तरीके से अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।
आप डिजिटल प्रोडक्ट बनाने और उन्हें सेल करने का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस के लिए आपको ज्यादा बजट की भी जरुरत नहीं है क्युकी आपको इसमें कोई भी सामान खरीदना नही है। इसमें आप अपने ज्ञान और अनुभव का इस्तेमाल करके उसमे थोड़ी क्रिएटिविटी मिलकर डिजिटल प्रोडक्ट बना सकते है। इन प्रोडक्ट को बनाने में आपको बस एक बार थोड़ी सी पूंजी लगनी है फिर आप एक ही प्रोडक्ट को बार बार कई लोगो को बेच सकते है।
यहाँ पर हम आपको कुछ डिजिटल प्रोडक्ट के बारे में बता रहे है जिसने आप महीने में बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है।
Online Courses
आज के समय में ऑनलाइन कोर्स की बहुत ज्यादा डिमांड है। ऐसे में आप आप भी अपने ज्ञान के हिसाब से ऑनलाइन कोर्स डिजाइन कर सकते है। या आपको किसी विषय पर पकड़ नहीं है तो आप इसके लिए किसी टीचर से कोर्स रिकॉर्ड करवा सकते है। आप कोर्स बनकर उडेमी, टीचेबल या कजाबी जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल कर सकते है।
Ebooks
जिसे विषय पर आपको गहरा ज्ञान है उसकी आप ebook बना सकते है। आप उस विषय की इंटरनेट से और ज्यादा जानकारी निकाल कर बुक लिख सकते है और उसे pdf में कन्वर्ट कर ईबुक बनाकर सेल कर सकते है इसके लिए आप Amazon Kindle या Apple Books प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग कर सकते है।
ऐसे ही और भी प्रोडक्ट
- Digital Templates: Etsy और Creative Market जैसी वेबसाइटों पर आप रिज्यूमे, बिजनेस कार्ड, सोशल मीडिया पोस्ट या अन्य डिजाइन से संबंधित जरूरतों के लिए डिजिटल टेम्प्लेट बनाएं और बेचें।
- Software Tools: ऐसे सॉफ़्टवेयर टूल आप बना सकते है जो विशिष्ट समस्याओं को हल करते हो और उन्हें आपकी अपनी वेबसाइट या प्लेटफ़ॉर्म जैसे Shopify ऐप स्टोर या वर्डप्रेस प्लगइन मार्केटप्लेस पर बेच सकते हैं।
- Stock Photos And Videos: यदि आप फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी में अच्छे हैं, तो आप शटरस्टॉक या गेटी इमेज जैसी वेबसाइटों पर स्टॉक फोटो या वीडियो बनाकर बेच सकते हैं।
- Printables: Etsy जैसी वेबसाइटों पर कैलेंडर, प्लानर्स, जर्नल्स, और रंग भरने वाली किताबों को डिज़ाइन करें और बेचें।
- Audio Products: ऑडियोजंगल या इनसाइट टाइमर जैसे प्लेटफॉर्म पर साउंड ट्रैक, साउंड इफेक्ट्स या मेडिटेशन गाइड जैसे ऑडियो उत्पाद बनाएं और बेचें।
यहाँ बताये गए Digital Product Ideas में से आप डिजिटल प्रोडक्ट तैयार करके उसे ऑनलाइन बेच सकते है। इस बिज़नेस में अगर आपको सफल होना है तो आप ऐसे प्रोडक्ट बनाये जो लोगो की कोई ना कोई समस्या का समाधान करते हो। साथ ही आपको अपने लक्षित ग्राहकों की भी जानकारी होनी चाहिए।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू