Small Business Ideas : Google की मदद और एक लैपटॉप से शुरू करें लाखों का बिजनेस

अगर आप अकेले बिना पूंजी के कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो यह बिज़नेस आपके लिए एकदम परफेक्ट है। वैसे तो कोई भी बिज़नेस अकेले ग्रो करना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन आप इसमें अकेले शुरुआत कर सकते है। बाद में जैसे ही आपका बिज़नेस बढ़ने लग जाए तो आप अपनी टीम बना ले। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी साथ ही थोड़ी कम्युनिकेशन स्किल भी। आपके इस बिज़नेस में आपको गूगल बहुत मदद करेगा। इसमें आपको थोड़ा सा टेक्निकल नॉलेज होना चाहिए बस।

आप Digital Advertising Agency शुरू कर सकते है। इसमें आपको अपने शहर के लोकल बिज़नेस ओनर से विज्ञापन कलेक्ट करना है और फिर उस विज्ञापन को अपने शहर में मौजूद सभी मोबाइल पर खुलने वाली वेबसाइट पर दिखाना है। इसमें आप चयन कर सकते है की विज्ञापन दिखने का टाइम क्या होगा, किस उम्र के लोगो को विज्ञापन दिखाना है और जेंडर भी आप सेलेक्ट कर सकते है। इससे आपके क्लाइंट का एक भी रुपया बर्बाद नहीं होगा।

बड़े शहरो में तो ये बिज़नेस बहुत ग्रो हो रहा है लेकिन अभी छोटे शहरो में बहुत कम लोगो ने ये शुरू किया है लेकिन जो लोग भी इस बिज़नेस को कर रहे है वो लाखो में कमाई कर रहे है। इसमें आपको अपने शहर के लोकल मार्केट में व्यापारियों से विज्ञापन लेना है और उन विज्ञापन को अच्छे से डिजाइन करना है फिर Google Ad की मदद से आपके बनाये विज्ञापन को वेबसाइट पर लगाने है।

Google Ad पर काम करना आप यूट्यूब की मदद से सिख सकते है। यहाँ हजारो वीडियो आपको मिल जायेंगे जो यह काम आपको सीखा देंगे। आप एक हप्ते में यह काम सिख सकते है। अगर आपके पास लेपटॉप नहीं है तो आप सेकंड हैंड लेपटॉप से भी यह काम शुरू कर सकते है।

अपने ग्राहक खोजने के लिए भी आप Digital Advertising का उपयोग कर सकते है। इससे आपकी प्रैक्टिस भी हो जाएगी और आपको ग्राहक भी मिलने शुरू हो जायेंगे। थोड़े समय में ही जब आप अच्छे विज्ञापन चलाने लगेंगे तो आपको Google Ads अकाउंट मैनेजर की सुविधा भी देगा। जिससे आप अच्छे से Goolge Ads का काम सिख सकते है और अपने सवालो का जबाब भी पा सकते है।

Leave a Comment