आज हमारे देश में लोग नौकरी के आलावा पार्ट टाइम में पैसा कमाने के लिए कई प्रकार के काम करते है लेकिन सफल नहीं हो पाते है। आज इस लेख में हम आपको एक ऐसा बिज़नेस आईडिया बताने जा रहे है जिसमे आप सुबह सुबह मात्र 4 घंटे काम करके महीने में 50 हजार रूपये तक कमा सकते है। यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको मात्र 30 हजार पूंजी निवेश करना होगा।
कौन सा बिज़नेस शुरू कर सकते है
ऑर्गेनिक ब्रेकफास्ट सेंटर एक ऐसा उत्कृष्ट बिज़नेस आईडिया है जिसमे आप आर्गेनिक स्वास्थ्यपूर्ण और पौष्टिक खाद्य पदार्थों का ब्रेकफास्ट सेंटर शुरू कर सकते है। इसमें आप फलो का जूस, सलाद, दूध के प्रोडक्ट आदि शामिल कर सकते है। यह बिज़नेस आपको सुबह 6 बजे से 10 बजे तक चलाना है उसके बाद आप अपना दूसरा काम कर सकते है।
आप अपने ऑर्गेनिक ब्रेकफास्ट सेंटर पर मौसमी सलाद और सब्जियो का ताजगी से भरपूर सलाद और जूस शामिल कर सकते है जिसमे गाजर, चुकंदर, और लौकी आदि शामिल हो, कटे हुए फलों की प्लेट से लोगो के दिन की शुरुआत को खासतर स्वादिष्ट बनेगी, रेडी सलाद प्लेट ताजगी की परिपूर्णता के लिए, ताज़ी हरी चटनी जो लोगो के आहार को और भी स्वादिष्ट बनाएगी जिसमें ताजा मिन्ट, कोरियंडर, और अन्य प्राकृतिक सामग्रीयाँ होंगी, उच्च गुणवत्ता वाले कॉर्न फ्लेक्स, जो लोगो के ब्रेकफास्ट को समृद्ध और पौष्टिक बनाएगे।
ऑर्गेनिक ब्रेकफास्ट सेंटर शुरू करने के लिए आपको ऐसी जगह की तलाश करनी है जहाँ हाई क्लास सोसाइटी हो और जहा लोग सुबह सुबह ज्यादा घूमने जाते हो। इसके लिए आपको एक सुन्दर कैनोपी, मिक्सर, ग्राइंडर, कटोरी, प्लेट, ग्लास और ऑर्गनिक प्रोडक्ट की जरुरत होगी। यह सभी सामान लगभग 30000 रूपये में आ जायेगा।
सुबह सुबह लोग हेल्दी फूड खाना ज्यादा पसंद करते हैं। आपके यहाँ का पोस्टिक नास्ता लोगो की सुबह और भी ज्यादा शानदार बना देगा। धीरे धीरे अन्य लोगो को भी आपके ऑर्गेनिक ब्रेकफास्ट सेंटर का पता चलेगा वो भी आपके यहाँ आएंगे। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चो के माता पिता भी आपके यहाँ से बच्चो के लिए नास्ता पैक कराएँगे।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू