आज के समय में महीने के 25 से 30 हजार रुपये कमाने के लिए नौकरी करने से अच्छा है की आप अपना कोई बिज़नेस शुरू करे। 25-30 हजार की नौकरी में आप अपनी जरूरते पूरी नहीं कर सकते है और आपकी उम्र होने के बाद आपके बच्चो को भी पैसे कमाने के लिए शुरू से नौकरी या बिज़नेस की तलाश करनी पड़ेगी। लेकिन अगर आप कोई बिज़नेस करते है तो जब आप रिटायर होते है तब आपका जमा जमाया बिज़नेस आपके बच्चे आगे बढ़ाते है और उन्हें इनकम का एक स्रोत भी मिलता है। तो आज से इंटरनेट पर नौकरी नहीं बल्कि बिज़नेस की तलाश शुरू कीजिये। आज हम आपको एक अनोखा बिजनेस आइडिया बता रहे है जिसमे आप एक स्कूटर और 50 हजार रूपये से महीने के 30 हजार रूपये या उससे ज्यादा भी कमा सकते है।
आपको इंटरनेट का उपयोग करके कुछ सूची बनानी है जो हमारे बिज़नेस के लिए काम की है। सबसे पहले तो आप अपने शहर की सभी प्राइम सोसायटियों की लिस्ट बनाएंगे और कुछ ऐसे महिला सोसाइटीयो की लिस्ट बनाये जिनमे ज्यादा से ज्यादा महिलाये जुडी है। सभी कॉलोनीयो में आपको सक्रिय महिलाएं मिल जाएँगी। इंस्टाग्राम और फेसबुक से उनकी एक्टिविटी पता चल जाती है। आज के समय में सभी थोक विक्रेता ऑनलाइन होलसेल में सामान डिलीवर कर देते है, तो आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी के होलसेल सेलर्स की भी लिस्ट बनानी है। इनसे आप ऑनलाइन आर्डर कर ज्वेलरी मंगवा सकते है और पसंद नहीं आने पर वापिस भी कर सकते है।
यह तो सभी को पता है की महिलाओं को ज्वैलरी कितनी पसंद है। ज्वैलरी के बिना महिलाओ की खूबसूरती अधूरी होती है। अब आज के समय में महिलाये असली गहने बहुत कम पहनती है और आर्टिफिशियल ज्वैलरी का बहुत यूज़ करती है। महिलाओ का आर्टिफिशियल ज्वैलरी की तरफ आकर्षित होने का मुख्य कारण है की आर्टिफिशियल ज्वैलरी में नयी नयी डिजाइन बहुत मिल जाती है और बहुत सी धातु और रंग भी मिल जाते है। आज के समय में इसका प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
हम आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचने लेकिन हम थोड़े अलग तरीके से बेचेंगे। हमें दुकान नहीं लगाना है। होलसेल मार्केट में आर्टिफिशियल ज्वेलरी 50 रूपये से 1000 तक उपलब्ध हैं। आपको रोज अलग अलग हाई सोसाइटी कॉलोनियों में महिलाओं के लिए इवेंट रखने होंगे। किटी पार्टी जैसा आप कुछ कर सकते है। फिर इवेंट में आप महिलाओ में कुछ कॉम्पिटिशन गेम का आयेजन करवाना और इनाम में 50 रूपये की ज्वेलरी हर विजेता महिला को देना है।
साथ ही आपको अपनी आर्टिफिशियल ज्वैलरी का वहा डिस्प्ले भी लगाना है। हर इवेंट में जितनी भी महिलाये उपस्थित हो उन सभी को अपने बिज़नेस व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ ले। और आपका बिज़नेस शुरू हो जायेगा। आप जो डिस्प्ले लगाएंगे उसमे सिलेक्टेड ज्वेलरी होगी इसलिए बहुत सी ज्वेलरी तो वही बिक जाएगी। लेकिन बड़ा मुनाफा तो आप बाद में कमाएंगे। महिलाये नयी नयी ज्वेलरी लिए आपको कॉल करेंगी या व्हाट्सप्प पर मैसेज करेंगी।
आर्टिफिशियल ज्वैलरी में बहुत ही ज्यादा कमाई है। इसे आप 3 गुना कीमत पर बेच सकते है। एक ₹250 वाला हार बहुत ही आसानी से ₹1000 में बिकता है। इसमें सबसे खास बात है की आपकी पसंद यूनिक होनी चाहिए। साथ ही आप किराये पर भी आर्टिफिशियल ज्वैलरी को चला सकते है। एक या दो बार में किराए पर दी जाने वाली ज्वेलरी की कीमत निकल जाती है। शुरू में घर पर ही ज्वेलरी का डिस्प्ले लगाये। अपने शहर में प्रदर्शनियों और मेलों में भी आप दुकान लगा सकते हैं।
ये वाले बिज़नेस आईडिया आपने शायद नहीं देखे
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू