भारत में सदियों से लोग कहते आये है की अगर आप में कुछ हुनर है तो आपको काम की कमी नहीं है, कोई ना कोई काम मिल ही जाता है। जिसके पास स्किल है वह व्यक्ति कभी बेरोजगार नहीं रहता है या डबल कमाई करता है। पहले के जमाने में जिसे हुनर कहा जाता था आज उसे स्किल कहते है। लेकिन फिर भी बहुत से युवा है जिनके पास स्किल होते हुए भी वो रोजगार की तलाश में रहते है। सवाल यह है कि जब लोगो के पास स्किल है फिर नौकरी क्यों ढूढ़ना। आज हम यहाँ एक ऐसे बिज़नेस के बारे में बता रहे है जिससे आप सिर्फ एक कार्ड से महीने के ₹50 हजार तक कमा सकते हैं।
साधारण वीडियो एडिटिंग से रोज ₹2 हजार कमाए
कुछ समय पहले अगर कोई डिजिटल इनविटेशन कार्ड भेजता था तो वो एक आकर्षण हुआ करता था लेकिन अब समय के हिसाब से डिजिटल इनविटेशन कार्ड अनिवार्य हो गया है। भारत में आज छोटे से छोटे शहरों में भी पार्टियों और शादियों के लिए डिजिटल निमंत्रण कार्ड सेंड किया जाता है। यह कार्ड समय के साथ बहुत लोकप्रिय होता जा रहा है। दिखने में कार्ड बहुत सुंदर लगता है और इसे किसी भी सोशल मीडिया पर लोगो को भेज सकते है।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join Nowअगर आप भी ऐसा कुछ करके पैसे कमाना चाहते है तो इसे आप बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते है। डिजिटल कार्ड बनाना आप मात्र 3 घंटे में यूट्यूब से सिख सकते है। आज एआई का जमाना है वीडियो एडिटिंग के बहुत ही बढ़िया सॉफ्टवेयर आ गए है अगर आपको बिलकुल भी वीडियो एडिटिंग नहीं आती है तो आप 4-5 हजार रुपए खर्च करके आप इन सॉफ्टवेयर में सब कुछ रेडीमेड प्राप्त कर सकते है। इनमे आपको सिर्फ नाम, फोटो को चेंज करने की जरुरत होती है। डिजिटल आमंत्रण कार्ड का बिज़नेस आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है।
आपको एक लैपटॉप या कंप्यूटर की जरुरत होगी। वैसे तो आप मोबाइल से भी शुरू कर सकते है, लेकिन अच्छी डिजाइन और क़्वालिटी देनी है तो लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए। आपको बस शुरुआत में थोड़ी मेहनत करना होगा आप सोशल मीडिया का उपयोग करके आर्डर ले सकते है। फिर कुछ ही समय में आपको घर बैठे बहुत आर्डर मिलना शुरू हो जायेंगे। क्युकी लोग जिन्हे भी ये कार्ड भेजेंगे वो व्यक्ति कार्ड बनाने वाले के बारे में जानकारी जरूर लेगा। अगर आप थोड़ी आकर्षक और यूनिक डिजाइन बनाएंगे तो आपके पास आर्डर की कमी नहीं होगी।
डिजिटल इनविटेशन कार्ड के साथ ही अगर आप थोड़ी और वीडियो एडिटिंग सिख ले तो आप यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम क्रिएटर के लिए भी वीडियो एडिट का काम कर सकते है। आज के समय में वीडियो एडिटर की बहुत ही ज्यादा डिमांड है और इसमें पैसा भी बहुत ज्यादा मिलता है। रोज लाखो क्रिएटर अपने चैनल और पेज बना रहे है। बड़े क्रिएटर को अच्छे वीडियो एडिटर चाहिए होते है क्युकी उनकी कमाई भी ज्यादा होती है तो वो पैसे भी ज्यादा देते है।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ है
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
- Business Ideas For Ladies: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस, घर से पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके
- high profit business ideas: 8 लाख में शुरू करें 40 लाख का बिजनेस, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
Leave a Reply