आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सभी भारत वासियों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया है। तिरंगे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न राज्य सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की ओर से फ्री ऑनलाइन डिलीवरी भी दी जा रही है।
Free Online Tiranga Order
भारतीय डाक विभाग की ओर से बताया गया है कि ई पोस्ट ऑफिस पोर्टल पर बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रीय ध्वज को ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं। यहां राष्ट्रीय ध्वज की फीस ₹25 है और मुफ्त डिलीवरी दी जा रही है। आपके घर तिरंगा पहुंचाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
भारत के डाक विभाग ने आम नागरिकों से 12 अगस्त 2022 की मध्यरात्रि से पहले ऑनलाइन ऑर्डर करने का अनुरोध किया है ताकि समय पर राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराया जा सके। ई पोस्ट ऑफिस पोर्टल का पता epostoffice.gov.in है। यहां कोई भी नागरिक ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है।
How to book tiranga online
हर घर तिरंगा अभियान: आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए भारतीय नागरिको को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ऑनलाइन तिरंगा अपने घर पर मंगाने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले भारतीय पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट epostoffice.gov.in पर जाए।
- यहाँ पर Buy as a Guest लिंक पर क्लिक करे।
- राष्ट्रीय ध्वज का आयाम 20 इंच x 30 इंच (बिना ध्वज के खंभे) है। झंडे का बिक्री मूल्य 25 रुपये प्रति ध्वज है।
- एक साथ आप 5 राष्ट्रीय ध्वज बुक कर सकते है।
- अब अब तिरंगा सख्या चुने और Buy Now बटन पर क्लिक करे।
- अगली विंडो में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे फिर ओटीपी सख्या दर्ज करे और अपना एड्रेस डाले।
- अंत में 25 रुपए के हिसाब से जितने ध्वज आपने बुक किये है उसका पेमेंट करे। पेमेंट के सभी ऑप्शन अवेलेबल है।
कमाल के स्माल बिज़नेस आइडिया
- Small Business ideas: ₹60000 महीने की कमाई, भारत में भी तेजी से लोकप्रिय होता बिज़नेस
- Maha Kumbh Insurance: बैग से लेकर बीमारी तक सब कुछ कवर, सिर्फ ₹59 में
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने