अगर आपको कोई छोटा बिज़नेस शुरू करना हो जिसमे पूंजी बहुत ही कम ले तो हमेशा ये याद रहे की वह एक एक नया, यूनिक और इनोवेटिव बिजनेस आइडिया हो। लेकिन आपको ये भी ध्यान रखना चाहिए की कुछ नया करने के चक्कर में एकदम ही यूनिक ऐसा बिज़नेस ना चुन ले जो लोगो को समझ ही ना आये। आज इस लेख में आपको 10 हजार के गैजेट में शुरू होने वाले एक ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बता रहे है जिससे आप महीने के ₹30 हजार कमा सकते है।
इस बिज़नेस को शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा तो यह है की इसमें आपको नुकसान कुछ भी नहीं होगा और बिज़नेस चलना ही चलना है। इस बिज़नेस में आप कम पैसे लगाकर अधिक प्रॉफिट कमा सकते है। बिज़नेस को कही भी बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते है इसके लिए आपको कोई दुकान की भी जरुरत नहीं है। आपको सिर्फ एक गैजेट खरीदना है जिससे आपका बिज़नेस शुरू हो जायेगा।
आपको एक ड्रोन कैमरा खरीदना है, क्युकी हम जो बिज़नेस करने वाले है उसमे इसकी जरुरत है। आज के समय में ड्रोन कैमरे का चलन बहुत बड़ रहा है। वैसे तो ड्रोन कैमरे की कीमत उनकी परफॉरमेंस के हिसाब से अलग अलग होती है लेकिन जो ड्रोन कैमरा हमें चाहिए वो उच्चतम 25 फीट ऊपर तक उड़ने वाला होना चाहिए जिसकी कीमत लगभग ₹8 हजार से ₹10 हजार रुपये के आसपास होती है। इस ड्रोन कैमरा को अपने बैग में रखकर आपको अपने शहर के आसपास के कोई भी प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर पहुंच जाना है।
जो भी फेमस पर्यटन स्थल होते है वहा पर फोटोग्राफर होते ही है जो वहा पर्यटकों की फोटो क्लिक करते है और प्रिंट देते है। आपको भी यही करना है लेकिन नए तरीके से करना है। आप साधारण कैमरे का उपयोग नहीं करेंगे बल्कि ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल करेंगे। ड्रोन कैमरे से हम बहुत ही बढ़िया तरीके से पर्यटकों की फोटो और वीडियो शूट करेंगे। अब हम इन फोटोज और वीडियो को ग्राहक के मोबाइल फ़ोन में ट्रांसफर कर देंगे। नार्मल कैमरे की बजाय ड्रोन कैमरे से निकली गयी फोटो और वीडियो हर किसी को बहुत पसंद आएंगे। आपका बजट ज्यादा हो तो आप प्रिंटर की मदद से प्रिंट भी निकाल कर दे सकते है।
इस समय इस बिज़नेस में ज्यादा कॉम्पिटिशन नहीं है। अगर आपका यह बिज़नेस चलने लगे तो फिर आप और अच्छी क़्वालिटी का महंगा ड्रोन कैमरा खरीद सकते है और ज्यादा कमाई कर सकते है। क्युकी अच्छी क़्वालिटी का महंगा ड्रोन कैमरा सभी नहीं खरीद सकते है। इसलिए इसमें कॉम्पिटिशन भी कम हो जाता है।
और भी नए नए बिज़नेस आईडिया यहाँ है
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू