हमेशा ऐसे बिज़नेस आईडिया का चुनाव करे जिसे आगे चलकर एक बड़ा बिज़नेस बनाया जा सके। किसी भी बिज़नेस में कुछ समय बाद ग्रोथ है तो उस बिज़नेस को शुरू करना चाहिए, चाहे वह बिज़नेस कितना ही छोटा क्यों ना हो। छोटे बिज़नेस में हमेशा कोशिश करना चाहिए की कैसे उसे बड़ा बिज़नेस बना सकते है। आज जिस बिज़नेस आईडिया की हम बात कर रहे है वह शुरू तो बहुत छोटे स्तर से होगा, लेकिन आगे चलकर इसे एक बड़ा बिज़नेस बनाया जा सकता है। यह बिज़नेस कम लगात में ज्यादा प्रॉफिट देने वाला बिज़नेस आईडिया है। इस बिज़नेस में आप महीने के 30 हजार रूपये तो बहुत ही आसानी से कमा सकते है।
उदाहरण से समझते है
हमें चाय की दुकान नहीं खोलना है लेकिन उदाहरण हम चाय की दुकान का ही ले लेते हैं। पहले जगह-जगह रोड किनारे चाय की दुकानें खुलती रहती थी। बहुत छोटा बिज़नेस था इसलिए ज्यादा सामान की भी जरुरत नहीं होती थी बस दूध, शक्कर और चायपत्ती और दूकान शुरू। अब चाय का बिज़नेस बदल गया है और अब चाय में बहुत से फ्लेवर आ गए है। अब आप किसी दोस्त या मेहमान को चाय पिने ले जाते है तो वहा ऐसा लगता है की कुछ समय और यही बैठे रहे। बिज़नेस तो वही छोटा सा है लेकिन इसे बड़ा बिज़नेस बनाकर अपनी फ्रैंचाइजी शुरू कर दी है और महीने के लाखो रूपये कमा रहे है।
अपना बिज़नेस क्या होगा
अपना बिज़नेस भी जरा हटके है। हम फ्लेवर समोसे का बिज़नेस शुरू करेंगे। जिस प्रकार कई सारे फ्लेवर में चाय मिलती है, वैसे ही कई फ्लेवर और कई मसाले में हम समोसे बनाएंगे। हमारे देश में जिस प्रकार चाय की डिमांड है वैसे ही समोसे की भी बहुत डिमांड है सभी को समोसा बहुत प्रिय होता है। अगर इसमें थोड़े और अलग मसाले और फ्लेवर आ जाये तो बात ही अलग होगी। समोसा तो बहुत सारे लोग बेच रहे है, लेकिन ऐसा प्रयोग शायद ही कोई कर रहा है। और जो ऐसा कर रहा होगा वो पैसे भी अच्छे कमा रहा होगा।
इस बिज़नेस में पूरा खेल टेस्ट का होगा। समोसा को आपको यूनिक और बहुत ही स्वादिष्ट बनाना है। समोसे में टेस्ट ऐसा लाना ही की आपके शहर में कोई भी कार्यक्रम हो तो वह डिमांड आपके बाहुबली समोसे की ही हो। समोसे में टेस्ट लाने के लिए बस आपको कुछ अपने प्रयोग, लोगो की थोड़ी राय और यूट्यूब का उपयोग करना है।
जैसे आज देश भर में चाय सुट्टा बार और येवले चाय ब्रांड शाखाएं खोल रहे हैं, वैसे ही आप भी कुछ समय बाद अपने समोसे को ब्रांड बनाकर देश भर में शाखाएं शुरू कर सकते हैं। जैसे आप आज समोसे को बदल रहे है ऐसे ही एक दिन आएगा जब समोसा आपके जीवन को बदलकर रख देगा। ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है बस बिज़नेस की तैयारी शुरू कर दीजिये।
ऐसे ही बिज़नेस आईडिया आपको यहाँ मिलेंगे
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू