अपना बिज़नेस शुरू करना है लेकिन पूंजी 50 हजार ही है और कोई ऐसे बिज़नेस की खोज कर रहे है जो 50 हजार में शुरू हो जाये। आज इस लेख में आपको ऐसे ही एक सदाबहार बिज़नेस आईडिया के बारे में हम आपको बता रहे है। इस बिज़नेस को 50 हजार रूपये से शुरू किया जा सकता है और महीने के 50 हजार रूपये कमाए जा सकते है। अगर आपके पास पूंजी ज्यादा है तो आप इसे और बड़े लेबल पर शुरू करके और अधिक मुनाफा इससे कमा सकते है। इस बिज़नेस की खास बात यह है की इसमें आपको ज्यादा कॉम्पिटिशन भी देखने को नहीं मिलेगा।
₹50 हजार में कौन सा बिज़नेस शुरू करे
इतनी पूंजी में आप 9 to 99 स्टोर का बिज़नेस शुरू कर सकते है। 9 to 99 स्टोर बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें 9 रूपये से लेकर 99 रुपये तक की कीमत वाली रोजमर्रा की ज़रूरत की चीज़ें बेची जाती हैं। यह बिज़नेस हमारे देश में काफी लोकप्रिय है और इस बिज़नेस में आप कम पूंजी लगाकर भी बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है। यह बिज़नेस को आप कही पर भी छोटी सी जगह से शुरू कर है। भारत के बड़े शहरो में लोग यह बिज़नेस शुरू करके बहुत अधिक कमाई कर रहे है। शुरू में इसे छोटे स्तर से शुरू किया जाता है और धीरे धीरे इसे बड़ा ब्रांड बनाकर बड़े बड़े माल में भी स्टोर खोल लिए जाते है।
यह सामान आप ऑनलाइन भी थोक दाम में खरीद सकते है या फिर दिल्ली के थोक बाजारों से आप अपने 9 to 99 स्टोर के लिए सामान काफी कम दाम में खरीद सकते है। अगर सही दाम में सामान खरीदना है तो आपको कम से कम 1 हप्ते दिल्ली में रुकना चाहिए और सही बाजार और दुकान का चयन कर सस्ते में सामान खरीदना चाहिए। सही थोक मार्केट से आप 9 रूपये का सामान 3 या 4 रूपये में खरीद सकते है और 9 रूपये में बेच सकते है। अगर 50 हजार भी नहीं है तो भी आप सिंगल सिंगल सामान खरीद कर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।
आपको बहुत छोटे स्तर से करना है इसके लिए शुरुआत में तो आपको दुकान की भी आवश्यकता नहीं है। अपने घर से भी इसे शुरू कर सकते है और अपने शहर अलग अलग कॉलोनियो में कुछ घंटो के लिए कोई भी जगह पर प्रोडक्ट का डिस्प्ले लगा सकते है। हर दिन एक नई कॉलोनी में अपना स्टॉल लगा सकते है। अगर आप इतना समय नहीं दे सकते है तो आप सप्ताह में मात्र दो दिन शनिवार और रविवार को अपना स्टाल कोई भी बड़ी जगह लगा सकते है। प्रोडक्ट काफी सस्ते होते है और रोजमर्रा की जरुरत के सामान होते है तो इसलिए लोग इन्हे खरीदना पसंद करते है।
एक बार यहाँ दिए गए बिज़नेस आईडिया जरूर पढ़े
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू