Small Business Ideas: 30 हजार महीने की कमाई, 1 लाख की मशीन से, ना दुकान चाहिए ना प्रोडक्ट बेचना है

small business ideas plaster

अगर आप कोई प्रोडक्ट नहीं बेचना चाहते है और ना ही की दुकान शुरू करना चाहते है तो ये बिज़नेस आईडिया आपके लिए बहुत सही है। आज हम आपको एक ऐसा बिज़नेस आईडिया बता रहे है जिसमे आप मात्र 1 लाख रूपये की पूंजी निवेश करके एक मशीन से महीने में 30000 रूपये कमा सकते है। इसके लिए आपको ना तो कोई दुकान किराये से लेना है और ना ही अपने घर पर इस मशीन को लगाना है।

सभी व्यक्ति चाहते है की दिवार के प्लास्टर की फिनिशिंग परफेक्ट हो लेकिन अच्छे कारीगरो का हर शहर में अभाव होता है। इसके अलावा लोगो को पता भी नहीं होता की कौन सा कारीगर सही है और कौन सा कारीगर सही सही यही। लोगो की इस समस्या का समाधान आप इस बिज़नेस के द्वारा कर सकते है।

हम जिस मशीन की बात कर रहे है उस मशीन का नाम है प्लास्टर फिनिशिंग मशीन। आप नाम से ही समझ गए होंगे की मशीन क्या काम करेगी। यह मशीन बिल्डिंग्स और मकानों में प्लास्टर का काम तेजी से करने के लिए उपयोग में ली जाती है। यह मशीन को हाथ से चलाना होता है। 6 कारीगरों का काम इस एक मशीन से किया जा सकता है। वैसे तो प्लास्टर के लिए कई ऑटोमेटिक मशीन भी है, लेकिन हमारे यहा अभी तक कोई ऑटोमेटिक मशीन पकड़ नहीं बना पाई है।

इस मशीन के साथ आप 3 लोगो की टीम बनाएंगे जिसमे 1 मशीन ऑपरेटर रहेगा, 1 कारीगर रहेगा और साथ ही 1 हेल्पर भी रहेगा। इसमें हेल्पर मशाला बनाने और उसे कारीगर तक पहुंचने का काम करेगा, कारीगर मशाले को दिवार पर लगाने का काम करेगा और मशीन ऑपरेटर मशीन की मदद से प्लास्टर को फिनिश करने का काम करेगा।

आपकी 3 लोगों की टीम एक साथ 10 लोगो का काम करके देगी। इस बिज़नेस में आप वर्ग फुट के हिसाब से ठेका ले सकते है या फिर मशीन को किराये पर चला सकते है। दोनों में से कोई सा भी काम करो आपके ₹1000 प्रतिदिन के पक्के है। इसमें आपको तो फायदा होगा ही साथ ही ग्राहक को भी फायदा होता है। ग्राहक को प्लास्टर में फिनिशिंग मिलेगी साथ ही कम लेबर में काम होगा जिससे पैसे भी बचेंगे।