Small Business Ideas: 2 लाख रुपया महीना इस यूनिक बिज़नेस से, कॉम्पिटिशन तो है ही नहीं

आपने देखा ही होगा की कोई भी बिज़नेस हम शुरू करते है तो इसमें सबसे बड़ी समस्या बिज़नेस में कॉम्पिटिशन की आती है। जिसके चलते लोग बिज़नेस करने से अपना हाथ पीछे खींच लेते है। लेकिन हम इस वेबसाइट पर आपके लिए ऐसे नए नए बिज़नेस आइडियाज लेकर आते है जिनमे बहुत कम कॉम्पिटिशन होता है, जो कम पूंजी में शुरू होते है और जो यूनिक आइडियाज होते है। आज ऐसा ही एक बिज़नेस आईडिया हम लेकर आये है जिसमे कॉम्पिटिशन नहीं है और यह बिज़नेस छोटी पूंजी में भी शुरू कर सकते है।

अगर आप अपने चारो तरफ नज़र घुमाएंगे तो आप पाएंगे की आज दुनिया में लोगो में रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर है, तरह तरह की बीमारियों से लोग जुंझ रहे है, चेहरे पर झुर्रिया, बेजान त्वचा और चमक नहीं है और लोगो में हार्ट अटेक तो अब आम हो गया है। समय से पहले बूढ़े हो रहे है। आप लोगो की इन समस्याओ का हल अपने बिज़नेस से कर सकते है।

हम “विटामिन सी कैफ़े” बिज़नेस के बारे में बात कर रहे है, जिसे आप अपने शहर में कही भी शुरू कर सकते है। विटामिन सी में एंटीऑक्सीडेंट होते है इसलिए इसकी आवश्यकता हर व्यक्ति के शरीर को रहती है। विटामिन सी के फायदे तो आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते है फिर भी आपको बता दे की विटामिन सी कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स नुकसान से बचाव करता है, इसके बिना शरीर में कोलेजन नहीं बनाता, इससे हड्डियाँ स्वस्थ रहती है, जोड़, त्वचा और पाचन तंत्र के लिए बहुत महत्तपूर्ण होता है। वायरस, बैक्टीरिया से बचाव करता है।

बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक दुकान की आवश्यकता होगी जहा लोगो के बैठने की उत्तम व्यवस्था हो। आपके विटामिन सी कैफे में सिर्फ वही फ़ूड रहेंगे जिनमे अधिक मात्रा में विटामिन सी होता है। आप कैफ़े की डिजाइन कुछ इस तरह कर सकते है जिससे लोगो को विटामिन सी के गुणों के बारे में जानकारी मिले सके। कैफ़े पर विटामिन सी की एक लिस्ट ऐसी लगाए जिसमे लिखा हो की आपके यहाँ मिलने वाले किस फ़ूड में कितना प्रतिशत विटामिन सी मौजूद है। आपके विटामन सी कैफ़े का प्रचार लोग खुद करेंगे क्यूकी लोगो ने ऐसा कैफ़े पहले नहीं देखा होगा।

आपको थोड़ा टाइम इसमें देना होगा की आप कैफे पर कौन कौन से प्रोडक्ट रख सकते है जिनमे ज्यादा विटामिन सी मौजूद हो। आप इसके लिए डॉक्टर्स से भी सलाह ले सकते है। प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सहारा लीजिये।

Leave a Comment