हमेशा कहा जाता है की बिज़नेस ऐसा शुरू करो जिसमे कमाई की कोई सीमा नहीं हो। आज इस लेख में हम आपको जिस प्रोडक्ट के बारे में बता रहे है उसमे आप 40 रूपये के प्रोडक्ट को 200 में बेचेंगे तब भी आपको सभी खर्च काटकर 150 रूपये मिलेंगे। आपके पास जितने पैसे है उतने से आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। अगर पूंजी ज्यादा है तो आप इसे बड़े लेबल से शुरू कर सकते है। या फिर कम पूंजी है तो इस प्रोडक्ट को किसी भी पब्लिक प्लेस पर स्टाल लगाकर बेच सकते है और मोटी कमाई कर सकते है।
Small Business Idea In Hindi
हम ब्लैंकेट (कंबल) के बिज़नेस के बारे में बात कर रहे है। आज के समय में हमारे देश में बहुत से लोग इसका सफलतापूर्वक यह बिज़नेस कर रहे है। सड़क से लेकर शॉपिंग माल तक कम्बल बेचे जाते है। आपके लिए यह एक शानदार बिजनेस अपॉर्चुनिटी है। आपने देखा होगा रेलवे स्टेशनों पर 200 रूपये में कम्बल बिकते है अगर उस कम्बल को आप थोक में खरीदोगे तो वह आपको 40 रूपये में मिल जायेगा। घरो में ₹2000 के जो कंबल होते है वो थोक में आपको मात्र 400 रूपये में मिल जायेंगे। जम्मू कश्मीर, पानीपत और लुधियाना ये तीन शहर से पुरे भारत में कम्बल पहुंचते है। भारत की हर दुकान पर आपको यही के कम्बल दिखेंगे।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join Nowइस बिज़नेस की सबसे खास बात यह है की आपके पास जितनी पूंजी है उतने से आप इसे शुरू कर सकते है। अगर आपके पास पूंजी ज्यादा है तो आप ₹200 से लेकर 2 लाख रुपए तक के कंबल बेच सकते है। पूंजी कम है तो ₹10000 से भी शुरू कर सकते है। यानी की जैसा मार्केट साइज वैसा आप काम कर सकते है।
कमाई कितनी होगी
इस बिज़नेस में कमाई का पूरा आंकड़ा ग्राहक और वहा के मार्केट पर निर्भर करता है। हमारे देश में कंबल की बिक्री का आंकड़ा हर साल बढ़ता जा रहा है। 2023 में लगभग 10 हजार करोड रुपए मूल्य की कंबल बेची गयी थी। अनुमान है की कम्बल का मार्केट 10% हर साल बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा कमाई प्रीमियम ब्लैंकेट में होती है। सिंथेटिक कंबल, बजट कंबल और ऊनी कंबल में भी प्रॉफिट मार्जिन 50% तक होता है। अगर आप ये पता लगा के की आपके शहर में ग्राहक किस प्रकार की कम्बल ज्यादा पसंद करते है तो आप जबरजस्त कमाई कर सकते है।
ऐसे ही कमाल के नए बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: ₹60000 महीने की कमाई, भारत में भी तेजी से लोकप्रिय होता बिज़नेस
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
- Business Ideas For Ladies: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस, घर से पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके
Leave a Reply