कोई भी व्यक्ति अपने शहर के सफल बिज़नेस को कॉपी करे और कड़ी मेहनत करे तो थोड़ा बहुत पैसा कमा सकता है। वही अगर आप आप उसी बिज़नेस को नए और यूनिक तरीके से करे तो बहुत पैसे कमा सकते है और बाजार में आकर्षण का केंद्र बन सकते है। जो Small Business ideas हम आपसे शेयर कर रहे है उसमे आप महीने के डेढ़ लाख रुपए तक कमा सकते है और इसमें निवेश मात्र ₹100000 का ही है। अगर किसी बिज़नेस में सफलता हासिल करनी है तो उसे वैसे मत करो जैसा सब करते है बल्कि उस बिज़नेस को यूनिक और नए तरीके से शुरू करो।
Unique Small Business Idea
आपको ई-रिक्शा पर लकड़ी की बड़ी बनाकर तैयार करना है और फिर इसे थोड़ा यूनिक तरीके से डेकोरेट करे। थोड़ी अपनी क्रिएटिविटी लगाकर इसे लोगो के ई-रिक्शा से बिलकुल अलग और आकर्षक बनाना है। इस तरह का ई-रिक्शा लोगो को आकर्षित करेगा। अब इस तैयार कार्ट में एक एस्प्रेसो कॉफी बनाने की मशीन लगाना है। अब एक शार्ट और यूनिक नाम भी सोच लीजिये और एस्प्रेसो कॉफी कार्ट के साथ जोड़ दीजिये जैसे “इंदौरी एस्प्रेसो कॉफी कार्ट” जो जो लोगो को आकर्षित करे ऐसा नाम लिख सकते है और फिर आपका अपना Espresso Coffee Cart तैयार हो गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एस्प्रेसो कॉफी इटली की देन है। हाई प्रेशर पर गर्म पानी में एकदम बारीक़ पीसी हुई कॉफी को मशीन से प्रवाहित किया जाता है। यह कॉफी गाढ़ी, लाजबाब स्वाद और उसके ऊपर झागदार परत के लिए मशहूर है। हमारे देश में युवाओ के बीच एस्प्रेसो कॉफी बहुत पसंद की जाती है। प्रोफेशनल्स लोगो भी इस कॉफी को बहुत पसंद करते है। हमारे देश में अब हर शहर में कॉफी की माँग बहुत ज्यादा है। जहा ज्यादा स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स है वहाँ तो एस्प्रेसो कॉफी का बहुत ही अच्छा मार्केट होता है।
आपकी कॉफी शॉप बनकर तैयार हो चुकी है अब इसे आपको बस अपने शहर में किसी ऐसे स्थान पर लेकर जाना है जहा पर स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स की तादात ज्यादा हो। ई-रिक्शा है इसे आप अलग अलग टाइम में भिन्न भिन्न लोकेशन में लेकर जा सकते है और बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है।
मुनाफा कितना होगा जानते है
अगर हम किसी अच्छे कॉफी शॉप की बात करे तो वहाँ किराया, उसमे काम करने वालो का वेतन, पानी, इलेक्ट्रिसिटी और महीने का मेंटेनेंस आदि मिलाकर एक कॉफी की लागत लगभग ₹25 तक आती है जिसे वो ₹60 से ₹80 तक में बेचते है। लेकिन हमारे मामले में तो बिलकुल ही अलग है ना तो हमें किराया देना है, ना ही कर्मचारी रखना है, इलेक्ट्रिसिटी के लिए हमारे पास ई-रिक्शा में बैटरी है और मेंटेनेंस तो बहुत ही कम है। इसलिए हमें एक कॉफी बनाने में मात्र ₹10 की लागत आएगी। आप कीमत कम करके अपनी शॉप पर ज्यादा लोगो को खींच सकते है। अगर आप एक कॉफी पर अपना मार्जिन ₹10 भी रखते है और पुरे दिन में 500 कप कॉफी बेच देते है तो आप एक दिन में ₹5000 कमाएंगे साथ ही अगर साथ में थोड़ा बहुत स्नैक्स रख लेते है तो उससे अलग कमाई कर सकते है।