Small business ideas : 50,000 लगाकर 50,000 का मुनाफा देने वाली दुकान

कहते हैं जीवन में एक रास्ता बंद हो जाए तो दूसरा अपने आप खुल जाता है। जब तक आपको सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है, तब तक पैसा कमाने के लिए प्राइवेट नौकरी करने की जरूरत नहीं है। आप एक छोटा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। आप जितनी अधिक पूंजी निवेश करेंगे, आपको उतना ही अधिक लाभ होगा। कोई समय सीमा नहीं है।

अपने घर से 9 to 99 स्टोर शुरू करें

आप सोच रहे होंगे की 9 to 99 स्टोर है क्या ? तो हम आपको बता दे की इसमें डेली नीड के उत्पाद शामिल हैं, जो लोगों के जीवन को आसान बनाते हैं। ये प्रोडक्ट 9 रूपये से 99 रूपये तक के होते है। आप अपने घर से 9 to 99 स्टोर शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस ने बाजार को पकड़ लिया है। कई बड़े शहरों में 9 to 99 चल रहा है। इनमे कुछ बड़े ब्रांड बन गए हैं। 9 to 99 स्टोर के शॉपिंग मॉल में शोरूम खोल रहे हैं, लेकिन इस कारोबार में ज्यादा पूंजी लगाना अनिवार्य नहीं है। मात्र ₹10000 से ये बिज़नेस शुरू किया जा सकता है। सामान का विक्रय मूल्य ₹9 से ₹99 तक रखना है। होलसेल बाजार में ₹9 वाला उत्पाद आपको अधिकतम ₹3 में मिलेगा।

9 to 99 स्टोर शुरू करने के लिए माल कहां मिलेगा

Small business ideas

हालांकि इस Business Idea के लिए यह सामान ऑनलाइन भी उपलब्ध है लेकिन हम यही सलाह देंगे कि सबसे पहले आप कम से कम 7 दिन दिल्ली में बिताएं। दिल्ली में दो हजार से अधिक दुकानें हैं जहां ऐसे उत्पाद उपलब्ध हैं। आपको इनमें से चुनना होगा कि आपके शहर में, आपके गांव में, आपकी कॉलोनी में किस तरह के उत्पादों को प्राथमिकता दी जा सकती है।आप डिस्प्ले के लिए केवल एक एक प्रोडक्ट भी ला सकते हैं।

9 to 99 स्टोर के लिए कितनी बड़ी दुकान चाहिए

शुरुआत में दुकान की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आपके घर में एक कमरा काफी है। अगर वो भी नहीं है तो कॉलोनियों में जाकर अपना डिस्प्ले लगा सकते हैं। आप इसे साप्ताहिक कर सकते हैं। सोमवार को एक कॉलोनी में और मंगलवार को दूसरी कॉलोनी में। यदि समय न हो तो शनिवार – रविवार को डिस्प्ले लगाया जा सकता है। उत्पाद इतने अच्छे और सस्ते हैं कि कोई भी खरीदने के लिए तैयार है। ऐसे उत्पादों में लाभ मार्जिन कम से कम 100% है और चूंकि आपने 9 से 99 स्टोर स्थापित किए हैं, इसलिए कोई मोल भाव भी नहीं करता।

इस बिज़नेस में रिस्क कितना है?

9 to 99 बिज़नेस में रिस्क बहुत ही कम है क्योकि बहुत ही कम पैसे से शुरू कर सकते है।

9 to 99 Store खोलने के लिए कितनी पूंजी लगेगी?

आप इस बिज़नेस को 10000 से भी शुरू कर सकते है।

बिज़नेस के लिए माल कहा मिलेगा?

आप दिल्ली से होलसेल में सामान खरीद सकते है।

8 thoughts on “Small business ideas : 50,000 लगाकर 50,000 का मुनाफा देने वाली दुकान”

  1. दिल्ली में कहां पर कौन सी जगह पर यह दुकाने है

    Reply

Leave a Comment