इस कॉम्पिटिशन से भरे दौर में हर कोई बिज़नेस करने से डरता है। मन में कई प्रकार के सवाल होते है की कौन सा बिज़नेस शुरू करे, बिज़नेस चलेगा या नहीं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा यूनिक बिज़नेस बता रहे है जिसको आप शुरू करके महीने में 1 लाख रूपये तक भी कमा सकते है। अभी इस बिजनेस में बहुत ही कम कॉम्पिटिशन है I इसलिए अगर आप बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, आप यह बिजनेस शुरू सकते है।
ये है हमारा बिज़नेस आईडिया
जिस प्रकार फोर व्हीकल गाड़ियों की बिक्री बढ़ रही है तो अब हर व्यक्ति के पास फोर व्हीकल होगा। गाड़ी की चोरियों को देखते हुए लोगो को अपनी गाड़ी की सिक्योरिटी की चिंता भी बनी रहती है। ऐसे में आप का डर हमेशा रहता है और हर व्यक्ति चाहता है की उसकी गाड़ी सुरक्षित रहे। इसलिए आप vehicles security services का बिज़नेस शुरू कर सकते है। कंपटीशन को देखते हुए आज के समय के हिसाब से यह एकदम नया बिज़नेस आईडिया है।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join Nowबिज़नेस शुरू करने के लिए आप सबसे पहले व्हीकल सिक्योरिटी सर्विस के लिए एक अच्छा सा नाम तय करे। फिर आप सोशल मीडिया की मदद से अपने बिज़नेस का प्रचार शुरू करे। लोग अपनी गाड़ी की सिक्योरिटी के लिए आपसे संपर्क करेंगे। मार्केट में बहुत सारे vehicles security system आपको मिल जाएंगे। इनमे से आप ग्राहकों की गाड़ियों में लगाने के लिए ख़रीदे और अपने लैपटॉप से उन्हें कंट्रोल करे। अगर आपको कुछ गड़बड़ लगती है तो तुरंत गाडी मालिक को सूचित करे।
इस बिज़नेस में कमाई आप प्रति व्हीकल के हिसाब से करेंगे। आप लोगो से प्रति माह के हिसाब से पैसे ले सकते है। अगर आप एक व्हीकल के महीने में ₹250 रुपए सर्विस चार्ज लेते है और आप आपने ग्राहकों की संख्या 500 तक कर लेते है तो आप महीने में बहुत ही आसानी से ₹100000 तक कमा सकते हैं I
नए नए बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
- Business Ideas For Ladies: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस, घर से पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके
- high profit business ideas: 8 लाख में शुरू करें 40 लाख का बिजनेस, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
Leave a Reply