कम पूंजी में बिज़नेस तो सभी शुरू करना चाहते है लेकिन बिज़नेस में लोग तब डर जाते है जब बात आती है प्रोडक्ट को बेचने की क्युकी प्रोडक्ट बाजार में सेल करने के लिए सेल्स स्किल आना चाहिए। जो सभी को नहीं आती है। लेकिन हम आज आपको बहुत कम पूंजी में शुरू होने वाला एक ऐसा बिज़नेस आईडिया बता रहे है जिसमे आपको किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट नहीं बेचना है। यह एक 12 महीने चलने वाला बिज़नेस आईडिया है।
पहले समझे लोगो की समस्या क्या है जिसे आपको हल करना है
हर शहर में वहाँ की सरकार द्वारा स्ट्रीट फूड कॉर्नर बनाए जाते है। स्ट्रीट फूड कॉर्नर पर लोग अपने फ़ूड कार्ट लगाते है। यहाँ भारी संख्या में लोग अलग अलग फ़ूड खाने आते है। लेकिन फ़ूड स्टाल वालो के एक प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है वो ये है की जब ज्यादा लोगो की भीड़ होती है तो वह अपनी पूरी क्षमता लगाने के बाद भी डिमांड पूरी नहीं कर पाते है, जिससे बहुत से लोग उनके स्टाल से दूसरे स्टाल पर चले जाते है। इस समस्या से दुकान वाले का बहुत नुकसान भी होता है।
चॉपिंग मशीन लगाकर पैसे कमाना
स्ट्रीट फूड वालो को सब्जियों की चॉपिंग में बहुत ज्यादा टाइम देना पड़ता है। अगर सब्जियों को काटने का काम फटाफट हो जाए तो बचे हुए टाइम में दुकानदार दूसरा काम कर सकते है। हर स्ट्रीट फ़ूड वाला चॉपिंग मशीन के काम से अच्छे से परिचित है। मशीन की कीमत ज्यादा होने के कारण दुकानदार इसे खरीदते नहीं है। आपको सभी प्रकार की चॉपिंग और पैकिंग मशीन खरीदनी है और स्ट्रीट फूड कॉर्नर पर एक छोटी सी जगह में लगानी है।
आप फ़ूड कार्नर पर किसी भी कोने में छोटी सी जगह पर अपनी मशीनो को लगाएंगे तब भी दुकानदार आपके पास पहुंच जायेंगे। क्युकी इन मशीनो की सभी को जरुरत पड़ती है। आप अपने यहाँ काम के लिए एक लड़का रख सकते है जो दुकानदारों से सब्जियाँ लेकर आएगा और उन्हें चॉपिंग करके देगा। इसके बदले में आपको मिलेगा सर्विस चार्ज के रूप में पैसा।
इसके आलावा आपकी चॉपिंग और पैकिंग मशीन को आप शादी समारोह और प्रमुख अवसरों पर भी किराये से चला सकते है। साथ ही अगर आप शादियों, पार्टियों और समारोहों के लिए कुछ और भी मशीनो को खरीदकर किराये पर चला सकते है जैसे रोटी बनाने की मशीन, डोसा बनाने की मशीन, फ्लेवर्ड चाय की मशीन आदि।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas- 50 हजार मंथली कमाना है, तो 15000 की मशीन से शुरू कीजिये
- 10-12 घंटे की नौकरी से थक गए? सुबह 4 घंटे काम करके ₹30,000 महीना कमाएं, कम निवेश में घर से शुरू
- Small Business Ideas: 30 हजार महीने की कमाई, 1 लाख की मशीन से, ना दुकान चाहिए ना प्रोडक्ट बेचना है
- Small Business Ideas: 2 लाख रुपया महीना इस यूनिक बिज़नेस से, कॉम्पिटिशन तो है ही नहीं
- Small Business Ideas: 70 हजार की मशीन से एक लाख महीने की कमाई, बिना कोई प्रोडक्ट बेचे