बिज़नेस वर्ल्ड में समय समय पर New Business Ideas हमेशा आते रहते है। जो व्यक्ति सही बिज़नेस सही समय पर डिमांड को समझते हुए शुरू करते है, वो कॉम्पिटिशन के पहले ही बम्फर कमाई कर चुके होते है। हम जो यह समय के हिसाब से बढ़ता चला जायेगा। घाटे का तो इस बिज़नेस में सवाल ही नहीं उठता है। आप कम पूंजी में बिज़नेस शुरू करके महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है।
हम बात कर रहे है आइस क्यूब्स बनाने के बिज़नेस के बारे में। इस समय ICE CUBES PRODUCTION बिज़नेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। आइस क्यूब की डिमांड बहुत ज्यादा है, खासकर होटल, रेस्टोरेंट, ग्रॉसरी स्टोर, आइसक्रीम पार्लर, बार, अस्पताल, आधुनिक फूड चेन और पार्टी आयोजन करने वाली कंपनियों को बड़े पैमाने पर इसकी जरूरत पड़ती है।
आप ये मत सोचिये की लोग तो खुद ही आइस क्यूब जमा लेते है, ऐसा नहीं है अब जमाना बहुत बदल गया है। समय की कमी के चलते लोग अपने काम सेलेक्ट करके रखते है उससे ज्यादा एक्स्ट्रा काम वो नहीं करते है। अगर लोग यह काम करेंगे तो उन्हें इसके लिए फ्रिज खरीदेंगे होंगे, इसके लिए कर्मचारी भी रखने होंगे। डीप फ्रीजर का मेंटेनेंस भी करना है। ऐसी तमाम बाते है जो लोग नहीं कर सकते है।
बाजार में मांग के हिसाब से हर जगह आइस क्यूब्स के आकार और प्रकार की अलग मांग होती है। होटल में आइस क्यूब्स का आकर और डिजाइन अलग होगा तो अस्पताल में अलग होगा। वही बार में अलग प्रकार का आइस क्यूब्स चलता है। आइस क्यूब के अलावा crushed ice, dry ice और flake ice की भी बाजार में बहुत डिमांड होती है। इसलिए आपके बिज़नेस में आपको स्थानीय बाजार की मांग के अनुसार आइस क्यूब्स के आकार और प्रकार को तय करना होगा।
आइस क्यूब्स बनाने के लिए आवश्यक उपकरण
आइस क्यूब्स के उत्पादन के लिए आपको निम्नलिखित उपकरणों की आवश्यकता होगी:
- आइस क्यूब्स बनाने की मशीन
- पानी की सप्लाई के लिए टैंकर
- उत्पादन के लिए उच्च गुणवत्ता वाले पानी का फ़िल्टर
- स्टोरेज कंटेनर या फिर जो आइस क्यूब्स को सुरक्षित रख सके
- बिजली कनेक्शन और बिजली के जनरेटर की व्यवस्था (बिजली कटौती के समय के लिए)
आइस क्यूब्स बनाने का बिज़नेस एक लाभकारी और समर्थ बिज़नेस आईडिया है, जो आपको अपनी पूंजी बढ़ाने का मौका देता है। यह High Demand Business Ideas में से एक है इसे आगे जाकर आप बहुत बड़ा बिज़नेस बना सकते है। बिज़नेस शुरू करने से पहले उचित विश्लेषण करें, संभावित ग्राहकों के संपर्क में रहें और एक ठोस बिज़नेस प्लान बनाएं ताकि आप अपने बिज़नेस को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकें।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू