“कर भला तो हो भला” यह कहावत हम सब ने सुनी है। हमारा आज का हिंदी स्माल बिज़नेस आईडिया भी इसी पर काम करेगा। इस बिज़नेस से आप फ्री में लोगो की भलाई करेंगे साथ ही आप अच्छा पैसा भी कमाएंगे। इस बिज़नेस को आप अपने घर से या परिवार के साथ ट्रेवल करते समय भी बहुत ही आसानी से संभाल सकते है। बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास एक टेबलेट, कंप्यूटर या लैपटॉप और 15 हजार रूपये होना चाहिए।
New Business Ideas in Hindi
बिज़नेस आईडिया यहाँ है की आपको एक वेबसाइट बनानी है जो लगभग 10 से 15 हजार के बीच तैयार हो जाएगी। इस वेबसाइट पर आपको किराये की संपत्ति की जानकारी देना है। बस आपको थोड़ी सी मेहनत कर के एक बार अपने शहर में जो भी व्यक्ति माकन, दुकान, गोडाउन, खाली भूमि या व्यावसायिक वेयरहाउस किराये पर दे रहे है उसकी जानकारी आपको वेबसाइट पर देनी है। इसमें आपको किसी से भी कोई कमीशन नहीं लेना है। आपकी वेबसाइट पर वो लोग विजिट करेंगे जिन्हे प्रॉपर्टी किराये पर चाहिए और वहां प्रॉपर्टी ओनर से संपर्क करेंगे।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join Nowफिर आपकी कमाई कैसे होगी
आप फ्री में प्रॉपर्टी की जानकारी देंगे और वेबसाइट भी मैंटेन करनी होगी और किसी से कोई कमीशन भी नहीं फिर भी आपको पैसे मिलेंगे। आप वेबसाइट पर विज्ञापन से कमाई करेंगे हो सकता है शुरू के कुछ दिन आपको फायदा नहीं हो, लेकिन जैसे ही आपकी वेबसाइट है ज्यादा लोग आने शुरू होंगे आपकी बहुत अच्छी कमाई शुरू हो जायेगी।
लोगो को वेबसाइट के बारे में कैसे बताये
आज के समय में सोशल मीडिया प्रमोशन करने का सबसे अच्छा माध्यम है जहाँ आप रूपये खर्च किये बिना लोगो तक पहुंच सकते है। आप फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप्प और ऐसी ही तमाम वेबसाइट और एप्प पर अपनी सक्रियता बड़ा दीजिये। जब तक आपकी इनकम शुरू नहीं हो जाती तब तक आप विज्ञापन पर पैसे मत खर्च कीजिये।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आइडियाज
- Maha Kumbh Insurance: बैग से लेकर बीमारी तक सब कुछ कवर, सिर्फ ₹59 में
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
- शेयर बाजार में छोटे निवेशकों के लिए 5 महत्वपूर्ण संकेतक (Indicators) मुनाफा कमाने के लिए
Leave a Reply