अगर आप बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो एक बात जरूर याद रखे की किसी बिज़नेस में सफलता पाने के लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल बहुत अच्छी होना चाहिए। आप कोई भी छोटे बिज़नेस में भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल प्रबल है। हम आपकोआज ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बता रहे है जिसमे आप एक बार मेहनत करके सालो तक इससे पैसा कमा सकते है। इसमें जो ग्राहक आपके पास एक बार आएगा वो हमेशा के लिए आपसे जुड़ जायेगा।
हमारा बिज़नेस आईडिया
इस बिज़नेस लिए आपको ना किसी सामान की दुकान खोलने की आवश्यकता है, और न ही किसी प्रोडक्ट को बेचने की जरूरत है। आपको CONFERENCE ROOM RENTALS का काम शुरू करना है। इसके लिए आपको एक अच्छा हॉल किराये पर लेना है, इसके लिए आप एक 1BHK जिसमें बड़ा हॉल हो उसे किराये पर ले सकते है।
अब आपको इस हॉल में एक कॉन्फ्रेंस रूम का सेटअप करना है। हमारे देश में अभी 2-3 सालो से कॉन्फ्रेंस की मांग काफी बढ़ गई है। बड़ी कंपनियों के पास अपने कॉन्फ्रेंस हॉल होते हैं, लेकिन छोटी कंपनियों और संगठनों के पास ऐसी व्यवस्था नहीं होती है। छोटी कंपनियों को किसी रेस्टोरेंट या सामुदायिक हॉल में अभी एडजस्ट करना पड़ता है। यदि आप बड़ी कंपनियों जैसा कॉन्फ्रेंस हॉल बना लेते हैं, तो सभी लोग इसका उपयोग करने की इच्छा रखेंगे और आपको नियमित रूप से किराया मिलेगा।
जरूरी उपकरण
पहले तो आपको इसे साउंड प्रूफ करना होगा ताकि बाहरी शोर आपके कॉन्फ्रेंस रूम में बाधा न बने। कुछ बड़ी टेबल और कुर्सियाँ, पॉवर बैकअप, हाई-स्पीड इंटरनेट और वाई-फाई कनेक्शन, बड़ा टेलीविजन और प्रोजेक्टर, वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए कैमरा, कुर्सीयो पर माइक्रोफोन, स्टेशनरी, पेन्सिल, कागज, स्टिकी नोट्स, हाइलाइटर, व्हाइटबोर्ड और मार्कर, आरओ पानी, रेफ्रिजरेटर, कॉफी मेकर मशीन आदि की आवश्यकता होगी।
हमारे देश के हर शहर में रोज़ाना नए स्टार्टअप्स की शुरुआत हो रही है। नए नए बिज़नेस शुरू होते है। लोग फ्रैंचाइज़ी दे रहे हैं और ले रहे हैं। इन सब के लिए कॉन्फ्रेंस रूम की जरुरत पड़ती है। छोटे बिज़नेस वालो को मासिक आधार पर अधिकतम एक बार कॉन्फ्रेंस रूम की आवश्यकता होती है, इसलिए वे कभी भी अपने ऑफिस में कॉन्फ्रेंस रूम नहीं बनाते हैं। ऐसे बिज़नेस वाले किराए पर हाल लेना पसंद करते हैं। बड़े शहरों में तो यह व्यवसाय पहले से ही बहुत अच्छे से चल रहे है। मध्यम और छोटे शहरों के लिए यह सबसे अच्छा बिज़नेस अवसर है।
ऐसे ही कमाल के नये नये बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू