कम बजट में बिज़नेस स्टार्ट करना है तो एक अच्छा सा बिज़नेस आईडिया होना चाहिए। आज हम आपके लिए ऐसा ही एक बिज़नेस आईडिया लेकर आये है। इस बिज़नेस की सबसे खास बात यह है की इसे आप अपने घर की रसोई से भी शुरू कर सकते है। आप इस बिज़नेस को मात्र 25 से 30 हजार रूपये की मशीन के साथ शुरू कर सकते है।
₹25000 की इस मशीन की वैल्यू बहुत ज्यादा है। आप इसे अपने किचन में रखकर महीने में बहुत ही आसानी ₹30000 तक कमा सकते है। अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप ऐसी ही 3-4 मशीन खरीद कर दुकान में लगाकर महीने के 50 हजार रूपये तक भी कमा सकते है।
हम बात कर रहे है कोल्ड प्रेस आयल मेकर मशीन के बारे में जिससे आप महीने के 30 हजार रूपये तक कमा सकते है। कुछ समय से यह मशीन मार्केट में बहुत चर्चा में है। बहुत सारी कंपनियों ने ऐसे मशीने मार्केट में उतारी है। मशीनो में मौजूद फंक्शन के हिसाब से इनकी कीमत अलग अलग हो सकती है लेकिन काम सभी का एक ही है।
आप इस मशीन के माध्यम से मूंगफली से लेकर नारियल तक तेल निकाल सकते है। सरसों का तेल लाने के लिए अब कोल्हू या ताजा आयल की लिए आयल मील नहीं जाना होगा। इस मशीन को अपने रसोईघर में स्थापित करके, आप अपने कॉलोनी के लोगों को इसके बारे में जागरूक कर सकते हैं।
जब भी लोगों को किसी तेल की आवश्यकता होगी, वे आपको पहले से ही 1 दिन पहले आर्डर कर देंगे। इस मशीन में आप घर पर मूंगफली, नारियल, सोयाबीन, सनफ्लावर, सरसों, बादाम और विभिन्न प्रकार के ताजे तेल निकाल सकते हैं। कोल्ड प्रेस मशीन के तेल की वर्तमान में काफी मांग है, क्योंकि लोग अब जागरूक हो गए हैं कि सस्ते तेल विक्रेता कंपनियाँ कितनी मिलावट करती है।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू
Good plan
I am interested.
Send me the details of the machine (oil expeller)
Very nice sir Good 🥰
Good 👍. Sir
मैं भी बिजनेस स्टार्ट करना चाहता हूं पर पैसे नही होने के कारण नहीं कर पाता हूं
guide me
मशीन कैसे ले सकता हूं
प्लीज बताए
Machine kidhar milega. Address and details email may bejiye.