भारत देश में, जिसकी आबादी 140 करोड़ है, यहाँ पर पैसा कमाना बहुत ही आसान काम है। अगर आपके पास बिज़नेस शुरू करने के पैसे नहीं है तो आप कम पूंजी निवेश करके अपना खुद का स्टार्टअप शुरू कर सकते है। अब ऐसे ऐसे बिज़नेस आईडिया है जिन्हे शुरू करके आप खुद को स्वयंनिर्भर बना सकते हैं, इन बिज़नेस में आपको अपनी क्रिएटिविटी पर निवेश करना होता है। आज, हम एक नए बिज़नेस आईडिया पर बात करेंगे। जिसमें ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन कमाई का अच्छा अवसर होगा।
अब नई जीवनशैली से लोगों की जिंदगी में बदलाव हो रहा है। आपने देखा होगा की कुछ साल पहले लोग अपने घर को खूबसूरत और मनमोहक बनाने के लिए घरों में एक तुलसी के पौधे और कुछ फूलों के पौधे लगाते थे। जबकि कुछ सक्रिय लोग पारंपरिक पौधों के अलावा नए प्रकार के पौधों को भी लगाते थे।
लेकिन आजकल, लगभग हर घर में आपको विशेष प्रकार के पौधे दिखाई देते हैं। यह शौक केवल इतना ही नहीं है। लोग अपने घरों में छोटे छोटे से बगीचे भी बना रहे हैं। पहले लोग मटकों में पौधे लगाते थे लेकिन आजकल ₹500 के पेड़-पौधों को ₹500 के गमलों में लगा रहे हैं। यानी की लोग अब काफी पैसा खर्च कर रहे हैं। इस उद्यानी उद्योग में कुछ नवाचारिता लाने पर, काफी लाभ कमाया जा सकता है।
ये है हमारा बिज़नेस आईडिया
अब दुनिया भर में गार्डन डिजाइनर की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। गार्डन डिजाइनर नई कैटेगरी के रूप में अपनी जगह बना रहे है। इस क्षेत्र में, आपको लोगो के लिए छोटे गार्डन डिजाइन करने होते है इसमें आपको टाइल्स, फर्नीचर और यहाँ तक की गार्डन की दीवारों जैसी सभी चीज़ों का डिज़ाइन करना होता है। अगर आप इंटरनेट पर थोड़ी सी अध्ययन करेंगे, तो आपको यह सब समझ में आ जाएगा।
नए घरों में मॉड्यूलर किचन और बाथरूम की तरह, गार्डन डिजाइनर का काम भी एक अलग कैटेगरी है। आपको हरी घास, दीवारें, और लैंपोस्ट जैसी चीज़ों की योजना बनानी होती है। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि लोग आपके द्वारा किये गए काम को देखकर दूसरा काम बहुत ही आसानी से दे देते है। अगर आप क्रिएटिव तरीके से गार्डन डिजाइन का काम करके देते है तो आपके लिए पैसे कामना बहुत आसान है।
कितना पैसा कमा सकते है
इस बिज़नेस में स्क्वायर फीट के हिसाब से लोगो से शुल्क लिया जाता है। ₹50 से ₹500 तक प्रति स्क्वायर फीट का चार्ज होता है। साथ ही गार्डन में गार्डन में लगने वाले अन्य सामान जैसे हरीभरी घास से लेकर फर्नीचर तक सभी सामान आपके द्वारा ही प्रदान किया जाएगा उस पर भी आपको कमीशन मिलेगा। महानगरों में, एक गार्डन बनाने पर ₹50,000 से ₹100,000 तक का मुनाफा होता है। यदि महीने में आपको 4 साइट मिलती हैं और एक साइट पर आपको ₹25,000 भी मिलते है तो 4 साइट से आप ₹100,000 बहुत ही आसानी से कमा सकते है।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू