कहते है की अगर बिज़नेस आइडिया यूनिक हो या वो लोगो की प्रॉब्लम सुलझाता हो तो वो बिज़नेस को ग्रो करने से कोई नहीं रोक सकता। अगर आप भी नौकरी के साथ साथ कुछ एक्स्ट्रा इनकम करने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसा ही बिजनेस आइडिया लेकर आये है, जिसमें आप बहुत ही कम निवेश में घर बैठे हर महीने बंपर कमा सकते हैं।
आप इस व्यवसाय को मामूली लागत पर शुरू कर सकते हैं
अगर आपको डेकोरेशन का काम करना पसंद है तो आप गिफ्ट बास्केट (Gift Basket) बनाने का बिज़नेस कर सकते है जो बहुत ही काम कीमत में तैयार हो जाता है। आप गिफ्ट बास्केट बनाने के व्यवसाय के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज के दौर में ज्यादातर लोग खास मौकों पर गिफ्ट बास्केट खरीदना पसंद करते हैं और इसमें लोग ज्यादा मोल-भाव भी नहीं करते है। ऐसे में आप Gift Basket Business के जरिए अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
आप घर से गिफ्ट बास्केट शुरू कर सकते हैं
गिफ्ट बास्केट बिज़नेस में उपहार देने के लिए बास्केट बनाई जाती है। आपको बता दें कि गिफ्ट को टोकरी में अच्छे से पैक किया जाता है। इस बिजनेस को आप घर से ही शुरू कर सकते हैं। मार्केट में इस बिजनेस की डिमांड बढ़ती जा रही है।
Small Business Ideas For Home
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू
बर्थडे, एनिवर्सरी और अन्य मौकों पर इसकी डिमांड ज्यादा होती है। अब कई कंपनियां भी इस बिजनेस (Gift Basket Business) में उतर चुकी हैं। बता दें कि गिफ्ट बास्केट का बिजनेस 5 से 8 हजार रुपये में शुरू किया जा सकता है। इसमें आपको कुछ समय की जरुरत होगी जो लोकल बाजार में में आसानी से मिल जाते है जैसे लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान, सजावटी सामग्री, ज्वेलरी के पिस्स, पैकेजिंग सामग्री, Sticker, फैब्रिक पीस, पतला तार, कैची, वायर कटर, मार्कर पेन, पेपर श्रेडर, कार्टन स्टेपलर, गोंद और कलरिंग टेप आदि। इस गिफ्ट बास्केट बिजनेस में आप बहुत कम पूंजी से शुरुआत कर सकते हैं।