Small Business ideas: ₹30 का प्रोडक्ट बिकता है ₹300 में, घर पर बनाओ या फिर फ्रेंचाइजी ले लो

small business ideas 300 luxury

बहुत से लोग ऐसा बिज़नेस करना पसंद करते है जिसमे ग्राहक भले ही कम हो लेकिन मुनाफा जबरजस्त होना चाहिए। अगर आप भी कोई ऐसे स्माल बिज़नेस आईडिया की तलाश कर रहे है तो आज इस लेख में हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बता रहे है जिसमे आपका 10 गुना तक प्रॉफिट मार्जिन होता है। इस प्रोडक्ट से बहुत सी कंपनियां लाखो करोड़ों रूपये कमा रही है। बहुत से स्टार्टअप इस प्रोडक्ट से सफल बिज़नेस बना चुके हैं और बहुत से लोग अपने घरो से इस प्रोडक्ट को बना कर नौकरी से ज्यादा कमाई कर रहे है।

हम लक्ज़री बाथ सोप प्रोडक्ट के बारे में बात कर रहे है। किसी भी माल या दुकान में छोटी सी जगह में आ जाता है लेकिन मुनाफा कमाल का होता है। अगर हमारे देश में इस प्रोडक्ट के आंकड़ों की बात करे तो 2022 में 3600 करोड़ रूपये और पिछले साल 4 हजार करोड रुपए की लक्ज़री बाथ सोप लोगो ने खरीदी है। यानि 10% सालाना मांग बढ़ रही है। यानी की आप मान सकते है की 2024 में हमारे देश में लक्ज़री बाथ सोप का मार्केट साइज 4500 करोड रुपए पार कर देगा।

जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से

नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

Join Now

लक्ज़री बाथ सोप में भी अलग अलग सब कैटिगरी है। लक्ज़री बाथ सोप में DOVE हमारे देश में सबसे आगे है। मॉइस्चराइजिंग के लिए यह साबुन जाना जाता है। खुशबू के लिए मोती साबुन जाना जाता है। आयुर्वेदिक में हमाम ब्रांड है। इटालियन खुशबू के लिए फियामा दी विल्स जाना जाता है। खासतौर पर पुरुषों के लिए अलग से ITC Engage लग्जरी साबुन बनाता है। यानी की हर कैटिगरी के अलग अलग ग्राहक है, जिससे आप अनुमान लगा सकते है की आपको किस सब कैटिगरी का LUXURY BATH SOAP बनाना, बेचना या फ्रेंचाइजी लेना है।

शुरू करे लक्ज़री बाथ सोप बनाना

आज के समय में इंटरनेट पर सभी जानकारी उपलब्ध है की आप लक्ज़री बाथ सोप कैसे बना सकते है। अगर आप यूट्यूब पर सर्च करेंगे की घर पर लक्ज़री बाथ सोप कैसे बनाये तो उसके लिए हजारो वीडियो आपको मिल जायेंगे। यूट्यूब से सीखकर आप घर पर ही लक्ज़री बाथ सोप बनाना शुरू कर सकते है और ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से बेच सकते है।

दुकान खोल सकते या फ्रेंचाइजी ले सकते हैं

मार्केट में कई बड़े बड़े ब्रांड लक्ज़री बाथ सोप बेच रहे है आप ये पता कर लीजिये की आपके शहर में किस बड़े ब्रांड की फ्रेंचाइजी नहीं है। और ये पता लगाए की उस कैटिगरी में आपके शहर में ग्राहक संख्या कैसी है फिर आप उस ब्रांड की फ्रेंचाइजी ले सकते है। या फिर आप सभी बड़े ब्रांड की लक्ज़री बाथ सोप बेचने के लिए दुकान भी खोल सकते है। आपकी दुकान का फर्नीचर यूनिक और काफी अट्रेक्टिव होना चाहिए क्युकी यही ग्राहकों को आपकी दुकान की तरफ खीचेगा।