Small Business Ideas: 10×10 के छोटे से कमरे से शुरू करे यह काम, 1 लाख महीना तो ऐसे ही कमा लेंगे

small business ideas 253

हर कोई व्यक्ति अपना बिज़नेस करना चाहता है लेकिन समय की कमी के कारण वो शुरू नहीं कर पाते है। आज हम आपको जिस बिज़नेस के बारे में बता रहे इसे आप अपने दूसरे बिज़नेस या नौकरी के साथ साथ भी शुरू कर सकते है। आप अपने घर में एक छोटे से कमरे का उपयोग करके मात्र 1 लाख में इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। लोग इस बिज़नेस के माध्यम से 4-4 लाख रुपया महीना कमाने का दावा भी करते है लेकिन हम आपको कम से कम कितना कमा सकते है वही बता रहे है।

ये है बिज़नेस आईडिया

Cordyceps Militaris Mushroom बिज़नेस आईडिया के बारे में हम आपको बता रहे है। कॉर्डिसेप्स मिलिटेरिस मशरूम का उत्पादन आप एक कमरे में लैब बनाकर शुरू कर सकते है। हमारे यहाँ मशरूम की बहुत सारी किस्मे होती है जिसमे यह किस्म बहुत महंगी बिकती है। इसे आम भाषा में कीड़ा जड़ी भी कहा जाता है। वैसे तो यह हिमालय में पायी जाती है लेकिन इसे अब लैब में में लोग पैदा कर के अच्छा पैसा कमा रहे है। आप से 100000 रूपये से शुरू कर सकते है।

जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से

नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

Join Now

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको पहले कही से ट्रेनिंग लेनी होगी। हमारे देश में बहुत जगह पर इसकी ट्रेनिंग दी जाता है या आप ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से भी इसे सिख सकते है। इस बिज़नेस को आप बहुत ही आसानी से कर सकते है इसके लिए कोई विशेष स्किल की जरुरत नहीं होती है।

कैसे शुरू करे यह बिज़नेस

यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 10X10 का एक कमरा होना चाहिए। जिसमे कुछ रेक, बॉटल, टेबल और कुछ छोटी छोटी मशीन की अवश्यकता होगी। सभी इक्यूपमेंट से आप कमरे को लैब में बदल सकते है। आप साल में तीन बार इस कमरे से Cordyceps Militaris Mushroom का उत्पादन कर सकते है। एक बार में आप 4 किलो कॉर्डिसेप्स प्राप्त कर सकते है।

1 किलो Cordyceps की कीमत बाजार में 1.5 से 2 लाख प्रति किलो के बीच में होती है। अगर हम यह कीमत 1 लाख रूपये किलो भी माने तो आप एक साल में 100000X12 यानि 12 लाख रूपये कमा सकते है।