Small Business Ideas: 2 लाख रुपया महीना कमाना है तो अभी शुरू करे यह यूनिक बिज़नेस

कोई भी बिज़नेस शुरू करने में कॉम्पिटिशन बहुत होता है ये तो आपने सुना ही होगा लेकिन इस कॉम्पिटिशन के दौर में हम आपके लिए ऐसे बिज़नेस आईडिया लेकर आते है जिनमे कॉम्पिटिशन बहुत कम होता है और आप इन बिज़नेस को कम पूंजी निवेश से शुरू कर सकते है। आज हम आपको जिस बिज़नेस के बारे में बता रहे है उसमे आज के समय में बिलकुल भी कॉम्पिटिशन नहीं है और एकदम यूनिक बिज़नेस आईडिया है। दूसरे लोग भी आप को देखकर यह बिज़नेस शुरू करेंगे लेकिन जब तक आप काफी सफल हो जायेंगे।

पहले समझते है लोगो की समस्या क्या है

आज के समय में लोगो की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर हुई है, लोग समय से पहले बूढ़े हो रहे है, स्किन में चमक नहीं रहती है, समय से पहले झुर्रिया दिखने लगती है। आजकल हार्ट अटेक तो बहुत ही ज्यादा देखने को मिल रहे है, त्वचा में रूखापन रहता है और शरीर में सुस्ती भी रहती है। लोगो की इन समस्याओ का समाधान है तो सबसे अच्छा बिज़नेस अवसर आपके सामने होगा।

ये अपना बिज़नेस आईडिया

हमें शुरू करना है विटामिन सी कैफ़े यह एक यूनिक बिज़नेस है जो आप अपने शहर में शुरू कर सकते है। विटामिन सी की जरुरत हर व्यक्ति के शरीर को रहती है। विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट है। यह हमारे शरीर की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है। विटामिन सी के बिना, हमारा शरीर कोलेजन नहीं बना सकता, यह प्रोटीन स्वस्थ हड्डियाँ, जोड़, त्वचा और पाचन तंत्र के निर्माण और रखरखाव के लिए बहुत आवश्यक होता है। विटामिन सी प्रतिरक्षा प्रणाली का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जो वायरस, बैक्टीरिया से बचाव करता है।

कैसे बिज़नेस शुरू करे

आप एक शॉप से इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है जहा पर लोगो के बैठने की अच्छी जगह हो। आपको इस कैफ़े में सिर्फ वही फूड प्रोडक्ट रखना है जिनमे विटामिन सी होता है। कैफ़े की डिजाइन ऐसी रखे जिससे लोगो को विटामिन सी के महत्त्व के बारे में जानकारी मिले। आप अपने कैफ़े में विटामिन सी से होने वाले फायदों की लिस्ट लगा सकते है। आप एक ऐसी लिस्ट लगा सकते है जिसमे लिखा हो की आपके यहाँ मिलने वाले किस फ़ूड में कितना प्रतिशत विटामिन सी है। आपके विटामन सी कैफ़े का प्रचार लोग खुद करेंगे क्यूकी लोगो ने ऐसा कैफ़े पहले नहीं देखा होगा।

vitamin c chart

आपको सर्च करना है की आप अपने कैफ़े में क्या प्रोडक्ट रख सकते है जिनमे विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। आप डॉक्टर्स से भी सलाह ले सकते है। आप सोशल मीडिया के मध्यम से लोगो को इसके बारे में बता सकते है, लोग इसे आगे खुद ही शेयर करेंगे।

54 thoughts on “Small Business Ideas: 2 लाख रुपया महीना कमाना है तो अभी शुरू करे यह यूनिक बिज़नेस”

  1. इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए कृपया सभी आवश्यक विवरण भेजें।

    Reply
  2. I am interested in this business & want to start along with some other like minded people. Please let me know how to proceed. Mobile No. – 8295147982

    Reply
  3. Hello,
    I am interested in this unique business in Indore.
    If possible Plz send me other information and details

    Reply

Leave a Comment