Small Business Ideas: नौकरी के साथ बिना किसी झंझट के, 25,000 में शुरू करें ये बिजनेस

अगर आप भी अपनी नौकरी के साथ साथ साइड में बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में एक बहुत ही जबरदस्त बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे है। जिसकी शुरुआत आप महज ₹25000 से कर सकते हैं और कमाई आपकी लाखों में होगी। अगर आपमें थोड़ी सी क्रिएटिविटी स्किल है तो आप इस बिज़नेस से लाखो रूपये महीना कमा सकते है।

Greeting Card Business Idea

ग्रीटिंग कार्ड का चलन बहुत समय से है और यह अभी भी डिमांड में रहता है। किसी भी फंक्शन, बर्थडे, शादी विवाह, न्यू ईयर और क्रिसमस पर ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से हम अपने सगे संबंधित या दोस्तों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं ऐसे में आप ग्रीटिंग कार्ड बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इस बिज़नेस में लागत कम और मुनाफा ज्यादा है। यही वजह से इस बिजनेस को अधिक लोगों के द्वारा शुरू किया जा रहा है।

कहते है की हर समस्या हमारे जीवन के लिए एक गिफ्ट होती है, बिना समस्याओ के आप निखार नहीं सकते है।

hindiremark.com

Greetings card बिजनेस शुरू करने में निवेश कितना करना होगा

यह एक low investment high profit business है आप ग्रीटिंग कार्ड के बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम ₹25000 का निवेश करना होगा I ग्रीटिंग कार्ड का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर और एक प्रिंटर होना चाहिए साथ ही आपके कंप्यूटर में कुछ सॉफ्टवेयर की जरुरत होगी जैसे फोटोशॉप, स्पार्क, ग्रीटिंग कार्ड स्टूडियो आदि जिनकी मदद से आप अच्छी डिजाइन कर सकते है। कुछ अलग-अलग प्रकार के पेपर, सजावटी का सामान, और कुछ छोटे मोटे सामान जिनसे कार्ड पर और डिजाइन बना सकते उनकी जरुरत पड़ेगी।

ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया की जानकारी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

मुनाफा कितना होगा

ग्रीटिंग कार्ड के बिजनेस से मुनाफा कितना होगा इस बात पर निर्भर करता है कि आप के बनाए गए
ग्रीटिंग कार्ड की बाजार में कितनी डिमांड है I एक अनुमान के मुताबिक ग्रीटिंग कार्ड बिजनेस में आप
30% से लेकर 40% तक का मुनाफा कमा सकते हैं I

1 thought on “Small Business Ideas: नौकरी के साथ बिना किसी झंझट के, 25,000 में शुरू करें ये बिजनेस”

  1. But how because I have नो एक्सपीशंस एंड नर्वस की काम कैसे शुरू कर सकते है और गाइड लाइन कहां से और कैसे मिलेगा

    Reply

Leave a Comment