Small Business Ideas- 2 लाख के निवेश में शुरू करे बिज़नेस, ₹30 हजार महीना कमाइए

ऑफलाइन बिज़नेस सीरीज में हमारा आज का बिज़नेस आईडिया है। यह बिज़नेस हाई प्रॉफिट बिज़नेस कैटेगरी आता है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 2 लाख रुपयों की आवश्यकता होगी। आप इस बिज़नेस को और भी कम या और भी ज्यादा पूंजी में शुरू कर सकते है, प्रॉफिट भी उसी के हिसाब से रहेगा। अगर आप 5 लाख लगाकर इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप आराम से महीने के 80 हजार रूपये कमा सकते है।

आज का बिज़नेस बच्चो से जुड़ा हुआ बिज़नेस है अभी भी हमारे देश में बहुत सारे बच्चे ऐसे है जिनके माता पिता उनके लिए साइकिल नहीं खरीद सकते है और जैसे तैसे खरीद भी ले तो कुछ समय के बाद बच्चो को नयी साइकिल चाहिए होती है। तो इस प्रॉब्लम को साल्व आप कर सकते है आप छोटे बच्चो के लिए मंथली बेस पर साइकिल किराये पर देने का बिज़नेस शुरू कर सकते है।

आप सोचिये अगर पेरेंट्स को पता चले की उनके बच्चे के लिए 2500 रूपये की साइकिल उन्हें मात्र 350 रूपये महीने के किराये पर दी जाएगी, तो कोई भी अपने बच्चे को साइकिल किराये पर ले देंगे। आप शुरुआत 10 साइकिल की कीजिये। 5 साइकिल के साथ सर्वे कीजिये और लोगो से बात कीजिये और जानिए की आप कितनी साइकिल और ले सकते है जैसे ही आपकी पांचो साइकिल किराये पर चले जाये तो आप 70 साइकिल और खरीद ले और उन्हें किराये पर देना शुरू करे।

शुरआत में आप एकदम नई साइकिल का किराया 500 रूपये लेंगे और फिर नेस्ट महीने से 350 रूपये किराया कर दे पेरेंट्स से पहले अग्रीमेंट कर ले की अगर साइकिल में कोई भी टूटफूट होती है तो रिपेयरिंग का चार्ज उन्हें ही देना होगा। 80×350 = 28000 रूपये 80 साइकिल का किराया एक महीने में मिलेगा ₹28000 उसके बाद साइकिल रिपेयर भी तो आप ही करोगो उससे भी तो कमाई होगी।

ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया की जानकारी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

Leave a Comment