आज के समय में ऐसे ऐसे low investment business ideas मार्केट में है जिनका बारे में बहुत कम लोगो को पता होता है। अगर आपमें थोड़ी सी भी स्किल है तो आप कही से भी पैसे कमा सकते है। आज हम जिस बिज़नेस की बात करेंगे उसे आप अकेले ही शुरू कर सकते है और बिज़नेस बढ़ने पर टीम बनाकर काम करवा सकते है। बिज़नेस को आप घर से ही शुरू कर सकते है यह है low cost business ideas केटेगरी के बिज़नेस में से एक है इसलिए इसमें आपको ज्यादा पूंजी भी नहीं लगानी है।
पहले समझते है लोगो की समस्या क्या है
अगर आप अपने शहर सर्वे करेंगे तो आपको पता लगेगा की बहुत सारे ऐसे बिज़नेस ओनर है जिन्हे टेक्नोलॉजी का नॉलेज बहुत ही कम है या जिन्हे इसका नॉलेज भी है तो उनके पास व्यस्तता बहुत ज्यादा है। ऐसे में ये लोकल बिज़नेस सोशल मीडिया का सही उपयोग नहीं कर पा रहे है। टाइम और नॉलेज ना होने से ये लोकल बिज़नेस सोशल मीडिया पर एक्टिव भी नहीं रह रहे है। यही आपके लिए एक सुनहरा अवसर है अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए।
ये है हमारा बिज़नेस आईडिया
हमें शुरू करना है सोशल मीडिया मैनेजमेंट सर्विस फॉर लोकल बिज़नेस जिसके द्वारा आप अपने शहर के छोटे छोटे लोकल बिज़नेस के लिए काम करेंगे जैसे अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर पोस्ट बनाना और शेड्यूल करना, ग्राहकों की क्वेरी लेना और उनका जवाब देना, ग्राहकों के बीच में बिज़नेस की ऑनलाइन उपस्थिति और जुड़ाव को बेहतर बनाने में मदद के लिए एनालिटिक्स प्रदान करना
इसके अतिरिक्त आप और भी सर्विस दे सकते है जिसमें ऑनलाइन व्यवसाय की समीक्षा करना और त्रुटियों को सही करना। साथ ही आप लोकल बिज़नेस के लिए ऑनलाइन विज्ञापन अभियानों में मदद कर सकते है और लोकल उनके लिए लोकल ग्राहकों को टारगेट कर सकते है। इस बिज़नेस के लिए आप लोकल बिज़नेस से प्रतिमाह के हिसाब से चार्ज कर सकते है और महीने में बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है। शुरू में आप चार्ज कम रखे और सर्विस अच्छी दे। जब लोग आपको जानने लगे और बिज़नेस ओनर का आप पर ट्रस्ट बढ़ने लगे तब आप अपना चार्ज बड़ा सकते है।
social media management service for local businesses Kaise shuru kare
लोकल बिज़नेस के लिए सोशल मीडिया मेनेजमेंट का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको निचे बताये चरणों को समझना होगा जिसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।
- बाजार की रिसर्च करें: ऐसे लोकल बिज़नेस की पहचान करें जिन्हें सोशल मीडिया मैनेजमेंट की सर्विस की आवश्यकता हो। उनकी वर्तमान सोशल मीडिया उपस्थिति को देखें और देखें कि इसमें आप कैसे और कहाँ सुधार कर सकते हैं।
- अपनी स्किल पर काम करें: आपले आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, वहाँ पर मार्केटिंग और विज्ञापन की जानकारी ले। आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट का कोई कोर्स भी कर सकते है।
- अपने काम का पोर्टफोलियो बनाएं: अपने ग्राहकों को दिखाने के लिए आपने अगर पहले कोई काम किया है तो उसका एक पोर्टफोलियो बनाये।
- सोशल मीडिया का उपयोग करे: लोकल बिज़नेस तक पहुंचें के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है और अपने ग्राहक तक पहुंच सकते है।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू