नौकरी छोड़कर बिज़नेस शुरू करने से पहले सभी डरते है की अगर बिज़नेस शुरू किया और नहीं चला तो जो नौकरी कर रहे है वह भी चली जाएगी। अगर ये डर आपमें भी है तो आप एक पार्टटाइम बिज़नेस शुरू कर सकते है जिसे नौकरी के साथ साथ मैनेज कर सकते है। आज हम आपको easy businesses to start कैटेगरी का एक ऐसा ही स्माल बिजनेस आइडिया बताने वाले है जिसे आप नौकरी के साथ साथ शुरू कर सकते है। फिर जैसे ही आपका यह बिज़नेस एक ब्रांड बन जाये आप नौकरी छोड़कर इसे फुल टाइम कर सकते है और बड़े लेबल पर ले जा सकते है।
ये है हमारा बिज़नेस आईडिया
आप नौर्की के साथ जंक रिमूवल बिजनेस शुरू कर सकते है। यह business ideas service industry में आता है जिसमे आपको ज्यादा पूंजी लगाने की भी जरुरत नहीं है। इस बिज़नेस में लोगो के घरो से आपको ऐसे कचरा और कबाड़ को साफ़ करवाना है। जिसे लोग नार्मल सफाई से नहीं हटा सकते है। इस बिज़नेस में आपके सफल होने के बहुत ज्यादा चांस है क्युकी इसमें बहुत ही कम प्रतिस्पर्धा है। वैसे तो हमारे देश में यह काम दिवाली के समय होता था लेकिन अब साल में कई बार लोग सफाई करवाने लगे है।
इस बिज़नेस में आपका काम रहेगा की आप इसे मैनेज करे। काम के लि आपको लोगो की एक टीम बना लेनी है जो सफाई के काम में दक्ष हो साथ साथ ही सफाई के लिए कुछ प्रेशर मशीन खरीदनी होगी ये मशीन किसी भी प्रकार के जंग हो बहुत ही आसानी से साफ करती है। आप सोशल मीडिया और लोकल विज्ञापन से अपने ग्राहक खोज सकते है। बिज़नेस आपको काम करवाने के तरीके और आपके व्यवहार पर चलेगा। बहुत से छोटे शहरों में तो अभी तक ऐसी सर्विस किसी ने शुरू भी नहीं की है।
एक अच्छा सा बिज़नेस नाम, आपकी टीम की यूनिफॉर्म, एक वेबसाइट और एक बिजनेस फोन नंबर जिससे सभी व्हाट्सएप और सोशल मीडिया अकाउंट को भी हैंडल किया जाएगा। ये आपके पास होना जरुरी है। आजकल इस भागदौड़ भरी लाइफ में लोगों के पास इतना समय नहीं है और जब लोगो को एक ब्रांड की सर्विस मिल रही है तो कौन मना करता है। यह समाज में प्रतिष्ठा का विषय बन जाता है।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू