जैसा की आप लोगों को मालूम है कि भारत एक विशाल जनसंख्या वाला देश है यहां पर कुछ लोग नौकरी करते हैं और कुछ लोग बिजनेस लेकिन नौकरी कर के अपने घर के खर्चों को पूरा कर पाना सभी के लिए संभव नहीं होता है, क्योंकि महंगाई जिस प्रकार बेलगाम हो गई है ऐसे में हम अपनी सभी जरूरत को पूरा नहीं कर सकते हैं। यही वजह है कि लोगों का झुकाव बिज़नेस की तरफ ज्यादा हो रहा है और लोगों को लगता है कि बिज़नेस करने से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। अगर आप भी खोज रहे है की 1000 में कौन सा बिजनेस करें तो हम आपको कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे जिन्हे आप 1000 रूपये में शुरू कर सकते है।
Blogging Business 2023
Blogging एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप मुफ्त में शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर आप इस बिजनेस के माध्यम से ज्यादा और जल्दी पैसे कमान चाहते हैं और इसे लॉन्ग टाइम बिज़नेस बनाना चाहते है तो आप इसमें थोड़ा सा निवेश करके अच्छी वेबसाइट बना सकते है।
YouTube Business 2023
यूट्यूब भी ब्लॉगिंग की तरह ही है, लेकिन इसमें आपको वीडियो के माध्यम से लोगों को जानकारी देनी होगी और यूट्यूब बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक भी पैसा अपनी जेब से लगाने की जरूरत नहीं है, बिल्कुल मुफ्त में आप इस बिजनेस को शुरू कर पाएंगे।
Small Party Organizer Business
पार्टी ऑर्गनाइजर काम जैसे टेंट, लाइट, डेकोरेशन, कुकिंग आदि का इंतजाम पार्टी ऑर्गनाइजर ही करता है। आजकल हर आदमी इतना व्यस्त है की वह हर काम सरलता से और कम समय में करना चाहता है। ऐसे में आपके अंदर भी इस प्रकार की प्रतिभा है तो आप स्मॉल पार्टी आर्गेनाइजेशन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
Vegetables Business
भाजी तरकारी बेचने का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जो कभी समाप्त नहीं होगा एवं मात्र और मात्र 1000 रूपए के जरिए आप इस व्यवसाय की starting कर सकते हैं। आज हर व्यक्ति सुबह सवेरे अपने भोजन से संबंधित सब्जियां लेने निकलता है तथा यह कम समय में ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए बेहतरीन बिजनेस है। इस बिजनेस की खासियत है कि इसमें कुछ घंटे आप सब्जी बेचकर अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
Tea Business
आप लोगों ने एमबीए चायवाला का नाम जरूर सुना होगा इस शख्स ने चाय बेचकर करोड़ों रुपए कमाए हैं और आज की तारीख में जाना माना नाम है इसलिए आप चाय के बिजनेस को छोटा ना समझे। आज के तारीख में एमबीए चायवाला अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गया है। इस बिजनेस को केवल आप हजार रुपए से शुरू कर पाएंगे इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ आवश्यक चीजों की आवश्यकता पड़ती है जैसे कप, केतली, चाय पत्ती चीनी आदि सामानों की आवशयकता पड़ती है। इस व्यवसाय के द्वारा आप बहुत ही तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।
ऐसे ही और भी कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
Mujhe stock market se paisa incom karna hai , mai saloon chalata hun . grasit hun paise se aur karz se mere pass paisa bhi nhi samadhan idea den .thank you
I am interested in starting any business with law investment.
I am talented, hardworker lady. Has worked as Resort GM/Operstional Manager/ Business development Manager.
Has multi tasking, concept/product selling skill.