अगर आप भी बिजनेस शुरू करने के बारे में योजना बना रहे हैं और आप ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जिसके माध्यम से आप प्रत्येक महीने लाखों रुपए की कमाई कर सके तो हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही धमाकेदार बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे। जिसकी शुरुआत आप 200000 रूपये से कर सकते हैं और महीने में लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
Paper Straw making business ideas
जैसा की आप लोगों को मालूम है कि सरकार के द्वारा प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ऐसे में प्लास्टिक के कप की जगह लोग पेपर के बने हुए cup का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे ही अब प्लास्टिक स्ट्रॉ की जगह आप पेपर स्ट्रॉ बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि मार्केट में इसकी डिमांड सबसे अधिक है।
Paper Straw का प्रोजेक्ट कॉस्ट
KVIC के मुताबिक, पेपर स्ट्रॉ मेकिंग बिजनेस का प्रोजेक्ट कॉस्ट 19.44 लाख रुपये है। इसमें से 1.94 लाख रुपए अपनी जेब से लगाना होगा और बाकी का पैसा 13.5 लाख रुपये का टर्म लोन ले सकते हैं और वर्किंग कैपिटल के लिए 4 लाख रुपये को फाइनेंस करवा सकते हैं. इसके लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पेपर स्ट्रॉ बनाने के लिए कच्चा माल
पेपर स्ट्रॉ के लिए कच्चा माल में तीन चीजों की जरूरत होती है. इसमें फूड ग्रेड पेपर ,फूड ग्रेथ गम पाउडर और पैकेजिंग मैटेरियल की जरूरत है।
मशीन की कीमत क्या होगी
पेपर स्ट्रॉ के लिए मशीन की भी जरूरत पड़ती है जिसकी कीमत बाजार में 900000 रूपये है और दूसरे प्रकार के अन्य मशीन भी आपको खरीदने पड़ेंगे जिसमें 50000 रूपये का खर्च आएगा।
कमाई कितनी होगी
आपके द्वारा तैयार प्रोडक्ट बाजार में जितनी अधिक मात्रा में बिकेंगे उतना अधिक आपको मुनाफा होगा और कमाई इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप प्रत्येक दिन कितना प्रोडक्शन कर पा रहे हैं ताकि आप अपने प्रोडक्ट की बिक्री और भी ज्यादा बढ़ा सके।
ऐसे ही और भी कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business Ideas: 1 लाख महीने की कमाई वाली दुकान, 3 लाख की पूंजी में
- Small Business Ideas: 10 हजार के गैजेट से ऐसे करे ₹30000 मंथली इनकम, दुकान की भी जरुरत नहीं
- Small Business Ideas: 50 हजार की मशीन से 500 रोज कमाइये, दुकान की जरुरत नहीं
- Small Business Ideas: 2 लाख रुपए प्रॉफिट कमाने के लिए, 20 हजार में शुरू कीजिए स्टार्टअप
- Small Business Ideas: शुरू कीजिये छोटी सी दुकान से, 30 हजार महीने की कमाई
आप भी एक ग्रेट बिज़नेस आईडिया की तलाश में है तो आपकी ये खोज hindiremark.com पर पूरी हो सकती है। हम यहाँ ऐसे बिज़नेस आईडिया लेकर आते है जिनपर आप विचार करके एक सफल व्यवसाय की शुरुआत कर सकते है। हम आपको बता दे की आप एक ऐसा व्यावसायिक आईडिया का चुनाव करे, जिसके बारे में आप जानकारी जूटा सके, और एक विस्तृत व्यवसाय योजना विकसित कर सके।
- व्यवसाय शुरू करने से पहले, यह निर्धारित करें कि क्या उस उत्पाद या सेवा की मांग है जिसे आप प्रदान करना चाहते हैं।
- यह लेख उन लोगों के लिए है जो व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरणा की तलाश में हैं।
- आपको इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्या आपका विचार लोगों के जीवन जीने और उनके काम करने के तरीके की आवश्यकता को पूरा करता है।
यदि आप एक अधूरी जरूरत और एक लक्षित बाजार की पहचान कर सकते हैं, तो आप एक सफल व्यवसाय स्थापित कर सकते है।
Nice.but project cost is very high.ples under 1 lakh ke near me same project ya same